Monday, November 25, 2024
HomeNationalबंद हो गया देश का एक और बैंक, जानिए लाखों ग्राहकों की...

बंद हो गया देश का एक और बैंक, जानिए लाखों ग्राहकों की जमा रकम का क्या होगा…?

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने महाराष्ट्र के एक और सहकारी बैंक को बड़ा झटका दिया है. RBI ने कराड जनता सहकारी बैंक (Karad Janata Sahakari Bank) का लाइसेंस रद्द कर दिया है. आरबीआई ने बताया कि पूंजी की कमी और कम कमाई की वजह से यह कदम उठाया गया है. बता दें अब से ये बैंक बैंकिग व्यवसाय नहीं कर पाएगा. अगर आपका भी इस बैंक में पैसा जमा है तो आइए आपको बताते हैं कि आपके पैसे का क्या होगा… क्या आपको पूरा पैसा वापस मिलेगा या नहीं…

क्या होगा ग्राहकों के पैसे का…?

बैंक के ग्राहकों को राहत देते हुए आरबीआई ने कहा है कि जमाकर्ता के पैसों को वापस देने के लिए एक सामान्य प्रक्रियी को अपनाया जाएगा, जिसके तहत सभी ग्राहकों का पैसा वापस किया जाएगा. जमाकर्ता को निर्धारित नियमों और शर्तों के तहत 5 लाख रुपये तक का भुगतान किया जाएगा.

आपको बता दें यह भुगतान इंश्योरेंस और क्रेडिड गारंटी कार्पोरेशन करेगा. इस प्रक्रिया के तहत बैंक के 99 फीसदी जमाकर्ताओं को उनकी पूरी जमाराशि वापस मिल जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments