Monday, December 23, 2024
HomeNationalहनुमानजी की प्रेरणा से कर रहे हैं काम, 2024 में बीजेपी को...

हनुमानजी की प्रेरणा से कर रहे हैं काम, 2024 में बीजेपी को कोई हरा नहीं सकता, भाजपा स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा स्थापना दिवस पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंग बली को याद करते हुए कहा कि हनुमान जी का जीवन आज भी भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि भाजपा भी हनुमान जी की प्रेरणा से काम कर रही है और लोगों ने अभी से यह कहना शुरू कर दिया है कि 2024 में भाजपा को कोई नहीं हरा सकता, यह बात सही भी है। हनुमान जयंती का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने विरोधी दलों पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे। इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है।

भारतीय जनता पार्टी के 44वें ‘स्थापना दिवस’ पर देश के 10 लाख 72 हजार 945 स्थानों पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओ को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान जी की जन्म जयंती मना रहे हैं। हनुमान जी का जीवन और उनके जीवन के प्रमुख प्रसंग आज भी हमें पुरषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं। भारत की विकास यात्रा के लिए प्रेरणा देते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होय तात तुम्ह पाही’ यानी ऐसा कोई भी काम नहीं है जो पवन पुत्र हनुमान कर नहीं सकते। जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तो पूरा पर्वत ही उठा लाए। भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि, हनुमान जी के पास असीम शक्ति है लेकिन इस शक्ति का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं जब स्वयं पर से उनका संदेह समाप्त हो जाता है। 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी, लेकिन आज भारत बजरंगबली जी की तरह अपने भीतर सूक्त शक्तियों का आभास कर चुका है। आज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस समेत तमाम विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से दो अहम पड़ावों- भाजपा के 50 साल और 2047 में देश की आजादी के 100 साल पर विकसित भारत के विजन को लेकर काम करने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि लोगों ने अभी से यह कहना शुरू कर दिया कि 2024 में भाजपा को कोई नहीं हरा सकता है, यह बात सही भी है लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को अति आत्मविश्वास का शिकार नहीं होना है और पार्टी कार्यकर्ताओं को सिर्फ चुनाव जीतने तक ही सीमित नहीं रहना है बल्कि देश के हर नागरिक का दिल जीतना है। भाजपा को 21वीं सदी की भविष्य की पार्टी बनाना है।

प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की कोख से जन्म लिया है, भाजपा लोकतंत्र के अमृत से पोषित है और भाजपा देश के लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करते हुए समर्पण भाव से दिन-रात देश के लिए ही काम कर रही है।

इससे पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय एक्सटेंशन में और पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने देशभर में सभी 37 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों, 978 जिलों, 15 हजार 923 मंडलों और देश के 10 लाख 56 हजार 2 बूथों पर ध्वजारोहण कर पार्टी की स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रमों की शुरूआत की।

 

बीजेपी का 44वां स्थापना दिवस : सीएम धामी ने प्रदेश मुख्यालय में झंडा फहराकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है, इस अवसर पर उत्तराखंड में भाजपा ने प्रदेशभर में धूमधाम से पार्टी के स्थापना दिवस को मनाया। बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत कर पार्टी मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया। कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों पर चर्चा की गई। साथ ही पार्टी मुख्यालय में वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी सुना।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को पार्टी के स्थापना दिवस और हनुमान जयंती की सभी को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं भी दी। साथ ही मुख्यमंत्री ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को भी नमन किया जिसकी बतौदल आज भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी सभी प्रदेशवासियों को पार्टी के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है साथ ही कहा कि पार्टी ने आज बूथ स्तर तक स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए है। पार्टी का लक्ष्य है कि समाज के हर वर्ग को पार्टी से जोड़ा जाए इसको लेकर पार्टी कार्य कर रही है।

 

मिस्टर-मिस उत्तराखंड और छात्रों ने माता बाला सुंदरी मंदिर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

May be an image of 4 people, people standing, tree and outdoors
देहरादून, स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी और नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति द्वारा माता बाला सुंदरी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड ने हिस्सा लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया|
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स के छात्रों ने बढचढकर हिस्सा लिया और सुद्धोवाला स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर परिसर में साफ़ सफाई की| इस दौरान मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड के विजेताओं तुषार शाही और साइना रौतेला ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और सभी को अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया| इस अवसर पर स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स की डीन प्रोफ़ेसर दीपा आर्या ने कहा कि स्वच्छता अभियान सफल तभी होता है, जब समाज इससे प्रेरणा लेकर अपने घर के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी साफ़ सफाई के लिए जागरूक होता है| ज़िम्मेदारी के इसी भाव को मद्देनज़र रखते हुए देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी और नित्यानंद स्वामी जनसेवा समिति के संयुक्त प्रयास से स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें छात्रों सहित शिक्षकों ने भी बढचढकर हिस्सा लिया| इस दौरान समिति अध्यक्ष विनायक शर्मा स्वामी, गौरवेश्वर सिंह, शिक्षक रश्मि पंवार, शुभम ममगईं आदि उपस्थित थे |

 

हनुमान जयंती पर निकली भव्य शोभा यात्रा, जय श्री राम, जय हनुमानजी के नारों से गुंजायमान हो उठा शहर

May be an image of 2 people, people standing and outdoors

देहरादून, हनुमान जयंती पर जौलीग्रांट में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। ढोल नगाड़ों व बैंड बाजा के साथ शोभा यात्रा में सैकड़ो लोग शमिल हुए। सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रख शोभा यात्रा में भाग लिया। नाचते गाते मुख्य बाजार से शोभा यात्रा निकाली गई। जय श्री राम, जय हनुमानजी के नारों से शहर गुंजायमान हो उठा, पूरा डोईवाला आज जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां देखने को मिली झांकियों के दौरान हनुमान जी का दृश्य राम लक्ष्मण सीता अनेकों दृश्य देखने को मिले शोभा यात्रा भानियावाला प्राचीन शिव मंदिर से प्रारंभ होकर गणपति गार्डन में समापन हुआ, श्रद्धालुओं का कहना है जन्मोत्सव पर सनातन धर्म की संस्कृति देखने को मिली और उन्होंने कहा यह दिवस एक दूसरे को प्रेम से जुड़ने और भाईचारे से रहने का संदेश देता है।

हनुमान जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम हुये आयोजित

मसूरी, हनुमान जयंती के अवसर पर पर्यटन नगरी मसूरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए साथ ही कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया | इस अवसर पर मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के जयकारे लगाए वहीं हनुमान जी के मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया और भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया |
इस अवसर पर मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि आज शहर के विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा और पाठ का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि पिछले 45 वर्षों से हनुमान जी का किरदार निभाने वाले चंद्रभान को भी सम्मानित किया गया है और उन्होंने उम्मीद जताई कि पर्यटन नगरी में इसी प्रकार सभी पर आपसी भाईचारे और सहयोग के साथ मनाई जाए |

 

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने ओलावृष्टि से किसानों की फसलों का हुए नुकसान के संबंध में की अधिकारियों के साथ समीक्षा

‘प्रदेश के किसानों को मंत्री गणेश जोशी ने दिलाया भरोसा शीघ्र फसलों के नुकसान का किसानों को दिया जाएगा मुआवजा’

 

देहरादून, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को कैंप कार्यालय में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों का हुए नुकसान के संबंध में समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों से ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
मंत्री गणेश जोशी ने बैठक में अधिकारियों को शीघ्र कागजी कार्रवाई कर किसानो को जल्द से जल्द उन्हें फसलों की राहत राशि प्रदान करने के निर्देश भी दिए। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में अतिवृष्टि से 35618 हैक्टीयर कृषि भूमि में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। मंत्री ने कहा प्रदेश में 822601किसानो को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आच्छादित किया गया है। जिसमे औद्यानिक फसलों हेतु पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना अन्तर्गत मौसम रबी में 71537 कृषको की फसल का बीमा किया गया है। मंत्री जोशी ने कहा उपरोक्त क्षति के क्षेत्रफल मे से आपदा के मानको के अनुसार 33% से अधिक क्षति का क्षेत्रफल 7403 हेक्टेयर है। मंत्री जोशी ने कहा 7403 हेक्टेयर से 6468 है० सिंचित और 435 है० असिंचित व 500 हैक्टेयर फलदार पौधो का क्षेत्रफल है। कृषि मंत्री जोशी ने कहा मानको के अनुसार 33% से अधिक क्षति का क्षेत्रफल वाले किसानों को आपदा मद में शीघ्र ही मुआवजा दिया जाएगा। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश के किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार संकट की घड़ी में किसान के साथ खड़ी है और जल्द ही सरकार किसानों की फसल का मुआवजा राशि प्रदान करेगी।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments