Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowदुर्गाष्टमी पर आंगनबाड़ी बहनों को मिला तोहफा : 167 कार्यक्रतियों को मिले...

दुर्गाष्टमी पर आंगनबाड़ी बहनों को मिला तोहफा : 167 कार्यक्रतियों को मिले सुपरवाइजर पद के नियुक्ति पत्र

सशक्त नारी ही करती है सशक्त समाज का निर्माण,आंगनबाड़ी बहने निभा रही समाज निर्माण में अहम भूमिका : रेखा आर्या

देहरादून, आज दुर्गाष्टमी के पवित्र दिन के अवसर पर देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विभागीय मन्त्री रेखा आर्या के कर कमलों द्वारा आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी बहनों को सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त होने पर नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

विभागीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश की 150 आंगनबाड़ी और 17 मिनी कार्यक्रतियों का सुपरवाइजर के पदों के लिए चयन हुआ है, जिन्हें की आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।साथ ही इस दौरान नंदा गौरा योजना एवं मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट पोर्टल योजना का शुभारंभ भी किया गया।

उन्होंने कहा कि आज हमारी आंगनबाड़ी बहनों के लिए यह बेहद खुशी का दिन है कि लंबे समय से उनकी जो मांग थी वह आज पूरी हुई है।मुझे उम्मीद ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि हमारी बहनों का सुपरवाइजर के पद पर चयन होने के पश्चात वह सभी और अधिक पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कार्यो का निर्वहन करेंगी और अन्य के लिए भी प्रेरणाश्रोत बनेंगी।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारी आंगनबाड़ी बहने विभाग की रीढ़ हैं ,उनकी हर समस्या का समाधान करना सरकार व विभाग का काम है जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं।आज उत्तराखंड देश का ऐसा तीसरा राज्य है जहां की आंगनबाड़ी बहनों को सबसे ज्यादा मानदेय दिया जा रहा है।कहा कि मुख्यमंत्री धामी जी ने 2021 में उनके पूर्व के मानदेय में वृद्धि करते हुए उसे 1500 किया है जो कि अब 9300 मिलता है।कहा कि पहले आंगनबाड़ी कार्यक्रतियो को मानदेय कर्मी कहा जाता था लेकिन अब वह सभी नियमित कर्मी बन गयी है।May be an image of 4 people, dais and text

विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने की उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सभी बहने अब पूरे मनोयोग के साथ काम करेंगी और अपने दायित्वों का बखूबी पालन करेंगी।कहा की लंबे समय से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अपने सुपरवाइजर पद पर चयन की मांग कर रही थी जिसे की आज नवरात्रों के इस पवित्र माह में पूरा किया गया है। कहा कि वह अपनी समस्त आंगनबाड़ी बहनों को उनके सुपरवाइजर के पद पर चयन होने की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देती हूं, साथ ही सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ।May be an image of 16 people and text

इस अवसर पर निदेशक श्री प्रशांत आर्य जी,सचिव श्री हरि चंद सेमवाल जी,उपनिदेशक श्री विक्रम सिंह जी,मुख्य परिवीक्षा अधिकारी श्री मोहित चौधरी जी सहित विभागीय अधिकारी एवं मेरी समस्त आंगनबाड़ी बहने उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments