Thursday, May 2, 2024
HomeStatesUttarakhandलोकतंत्र व उत्तराखण्डियत बचाने का संकल्प ले क्रांति भूमि सकलाना : पूर्व...

लोकतंत्र व उत्तराखण्डियत बचाने का संकल्प ले क्रांति भूमि सकलाना : पूर्व सीएम हरीश रावत

टिहरी, उतराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि जिस प्रकार इस क्रांतिकारी भूमि सकलाना ने तत्कालीन निरंकुश सामंती शासन को उखाड़ फेंका था, आज वही जिम्मेदारी इस भूमि के लोगो पर पुनः आ गई है। हम लोकतंत्र की रक्षा के साथ साथ उत्तराखण्डियत की लड़ाई लड़ रहे है, ये लगातार मंहगाई से जनता की कमर तोड़ रहे है, पेट्रोल, डीजल, खाने का तेल ,सब्जियां टमाटर आदि के दाम आसमान छू रहे है।

आज जौनपुर विकासखंड के सकलाना क्षेत्र में 11बजे सत्यों हैलीकॉप्टर से पहुँचे । हैलीपैड पर श्री जोत सिंह बिष्ट, मनमोहन मल्ल, डॉ वीरेंद्र रावत, शान्ति प्रसाद भट्ट, अखिलेश उनियाल, गंभीर सिंह नेगी ने स्वागत किया।
राजकीय इंटर कॉलेज सत्यों के प्रांगण में सभा को संबोधित करते हुए श्री हरीश रावत जी ने कहा “कि मैं इस क्रांति भूमि के अमर शहीदों नागेंद्र सकलानी जी, वृक्ष मानव विशेस्वर दत्त सकलानी जी, ओमप्रकाश सकलानी जी को नमन करने इस महान भूमि पर आया हूँ। अपने मुख्यमंत्रित्व काल का ज़िक्र करते हुए रावत ने कहा कि मुझे अल्प कार्यकाल मिला था, तो मेरी सरकार ने आपके यहाँ सुरकंडा रोपवे,और आपकी पम्पिंग योजना को स्वीकृत किया, तो सत्यों में ही शहीद नागेंद्र सकलानी जी की स्मृति में डिग्री कॉलेज की स्थापना का शासनादेश जारी किया था ,किन्तु मुझे दुख है, भाजपा ने इसकी वित्तीय स्वीकृति न देकर यहाँ डिग्री कॉलेज स्थापित नही होने दिया। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा हमारी सरकार बनेगी तो महिलाओं को आत्म निर्भर बनाएंगे, बेरोजगारों को सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में भरपूर रोजगार देंगे, गाँव मे रहकर खेतीबाड़ी करने वाले 40वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को “कुड़ीबाड़ी”पेंशन योजना लागू की जाएगी, इसलिए आप सभी सकलाना के इलाके से कांग्रेस को ताकत दीजिये, आपकी ताकत से हमे भी संजीविनी मिलेगी और लोकतंत्र मजबूत होगा।
सभा में उपस्थित धनोल्टी विधानसभा के सभी कांग्रेस उम्मीदवारों ने एक स्वर में कहा कि कांग्रेस जिस किसी को भी टिकट देगी, वे सभी एकजुटता से चुनाव जिताने के लिए काम करेंगे।

सभा को श्री जोत सिहबिष्ट,श्री मनमोहन सिंह मल्ल, श्री डॉ. वीरेंद्र रावत, अखिलेश उनियाल, शान्ति प्रसाद भट्ट, गंभीर सिह नेगी, जोत सिह रावत ने संबोधित किया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने शहीद परिवारों में से शहीद नागेंद्र सकलानीजी के भतीजे ओर विश्वेश्वर दत्त सकलानी के जेष्ठ पुत्र विवेक सकलानी और शहीद ओम प्रकाश सकलानी के छोटे भाई जयप्रकाश सकलानी के साथ ही उपस्थित पूर्व सैनिकों को भी शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
हरीश रावत जी ने मंगसीर की बग्वाल की सभी को शुभकामनाएं दी। लोगो के उत्साह को देखते हुए हरीश रावत जी ने आज मंगसीर बग्वाल पर भैलो भी खेला।
इस अवसर पर कैलाश सकलानी, पंचम दास, लक्ष्मी प्रसाद उनियाल,सुमन गुसाईं, सरदार सिह कण्डारी, जेस्ट उप प्रमुख, कुंदन सिह नेगी, सोबसिह मनवाल, ताजनारायन उनियाल, दयाल सिह नेगी, विजेंदर सिंह बिष्ट, भगवान सिह पवार, सुनीता नेगी, सुमेरी बिष्ट,पावना खंडूरी, वीरेंद्र कोठारी, विक्रम सिंह पवार आदि उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments