Friday, May 3, 2024
HomeStatesUttarakhandबनभूलपुरा के लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने दी फिलहाल राहत, अगली सुनवाई...

बनभूलपुरा के लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने दी फिलहाल राहत, अगली सुनवाई दो मई को होगी

हल्द्वानी, उत्तराखंड़ के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान प्रदेश सरकार और रेलवे ने सुप्रीम कोर्ट से मामले में समाधान निकालने के लिए समय मांगा। सुप्रीम कोर्ट ने आठ हफ्ते का समय दिया है। वहीं, अब मामले की सुनवाई दो मई को होगी। बता दें कि बीते पांच जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने बनभूलपुरा में 4000 से ज्यादा घरों पर चलने वाले बुलडोजर पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उत्तराखंड सरकार और रेलवे को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। मामले की सुनवाई सात फरवरी को तय की गई थी।

ये है पूरा मामला
2013 में एक जनहित याचिका में कहा गया कि रेलवे स्टेशन के पास गौला नदी में अवैध खनन हो रहा है। याचिका में कहा गया कि अवैध खनन की वजह से ही 2004 में नदी पर बना पुल गिर गया। याचिका पर कोर्ट ने रेलवे से जवाब मांगा। रेलवे ने 1959 का नोटिफिकेशन, 1971 का रेवेन्यू रिकॉर्ड और 2017 का लैंड सर्वे दिखाकर कहा कि यह जमीन रेलवे की है इस पर अतिक्रमण किया गया है। हाईकोर्ट में यह साबित हो गया कि जमीन रेलवे की है। इसके बाद ही लोगों को जमीन खाली करने का नोटिस दिया गया। लोगों ने जमीन खाली करने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से इन लोगों का भी पक्ष सुनने को कहा। लंबी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने इस इलाके में अतिक्रमण की बात मानी। बीते 20 दिसंबर को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हल्द्वानी में रेलवे भूमि से अतिक्रमण की बात मानते हुए इसे हटाने का आदेश दे दिया। इस बीच दो जनवरी को प्रभावितों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थी।
अतिक्रमण हटाने को लेकर कब क्या हुआ –
– हाईकोर्ट ने 20 दिसंबर को रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे।
– 28 दिसंबर को रेलवे-प्रशासन की टीम पिलरबंदी करने पहुंची तो बनभूलपुरा के हजारों लोगों ने 10 घंटे सड़क पर बैठकर शांतिपूर्ण आंदोलन किया।
– 29 दिसंबर को बनभूलपुरा क्षेत्र की हजारों महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला।
– 29 दिसंबर को जिला प्रशासन ने पुलिस फोर्स को रोकने के लिए व्यवस्था का जायजा लिया।
– 30 दिसंबर को बनभूलपुरा क्षेत्र में आमसभा हुई।
– 31 दिसंबर को रेलवे ने अखबारों में अतिक्रमण हटाने का सार्वजनिक नोटिस जारी किया।
– दो जनवरी को रेलवे ने मुनादी शुरू की।
– दो जनवरी को बनभूलपुरा मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई।
– तीन से पांच जनवरी तक बनभूलपुरा में दुआओं का दौर चलता रहा।
– पांच जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने स्टे दे दिया और अगली तिथि सात फरवरी लगा दी।
फिलहाल सुप्रीम कोर्ट की ओर से 4 हजार लोगों राहत मिली, अब देखना होगा कि दो मई को क्या फैसला होता है |

 

डीजीपी के नाम पर मांगी डोनेशन, दौलत सिंह कुंवर को पुलिस ने किया गिरफ्तारडीजीपी के नाम पर डोनेशन मांगी दौलत कुंवर गिरफ्तार - Bhadas 4 India

देहरादून, वादी सतीश कुमार पुत्र अनन्तराम निवासी ग्राम ढकरानी विकासनगर देहरादून ने अपने सहयोगी संजय सिह कटारिया के द्वारा कोतवाली विकासनगर पर आकर एक किता तहरीर बाबत 01 दौलत सिह कुंवर पुत्र भूपाल सिह निवासी केसरी बिहार वार्ड न011 थाना विकासनगर देहरादून 02- शिवम पुत्र दौलत सिह कुंवर निवासी केसरी बिहार वार्ड न011थाना विकासनगर देहरादून के द्वारा वादी व इसके साथी को थाना प्रेमनगर मे पंजीकृत मु0अ0स0173/2021 धारा 420/406/467/468/471/120बी भादवि के अभियोग मे पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एंव पुलिस के अन्य उच्चाधिकारीयो के नाम पर डरा धमका कर डोनेशन के नाम पर रुपये ऐठने एव उपरोक्त अपराध में आजीवन कारवास का भय दिखाकर अलग अलग तिथियों में मिली भगत कर 10 लाख रुपये की धनराशी ऐंठे तथा वादी व उसके साथी द्वारा रुपये वापस मांगने पर गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दाखिल किया जिस सम्बन्ध में कोतवाली विकासनगर पर धारा 420/389/504/506/120बी भादवि पंजीकृत किया गया ।
मुकदमा उपरोक्त में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड देहरादून व अन्य पुलिस के उच्चाधिकारियो के नाम से डरा धमका कर डोनेशन के नाम पर रुपये ऐठने से जुडा होने के कारण मामले की संवेदनशीलता एव गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून को शीर्घ आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये जिस पर अभि0गणों की गिरफ्तारी हेतु अधीक्षक ग्रामीण देहरादून के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी विकासनगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के निकट प्रवेक्षण में व0उ0नि0 भुवन चन्द्र पुजारी के नेतृत्व में थाना हाजा से टीम का गठन कर अभि0 गणो के गिरफ्तारी हेतु पतारसी सूरागरसी करते हुए रात्रि दिनांक 06.02.2023 07.02.2023 को रात्रि अभि0 दौलत सिह कुंवर पुत्र भूपाल सिह निवासी केसरी बिहार वार्ड न011 थाना विकासनगर देहरादून को उक्त अपराध में गिरफ्तार किया गया अभि0 को मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
दौलत सिह कुंवर पुत्र भूपाल सिह निवासी ग्राम बिजनु पो0बरौथा तहसिल चकराता जनपद देहरादून हाल पता केसरी बिहार वार्ड न011थाना विकासनगर देहरादून उम्र 45 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास अभि0
मु0अ0स0267/2015 धारा 504/506 /186 भादवि व 2/3 लो0स0नु0अधि0 थाना विकासनगर, मु0अ0स076/15 धारा 406/427/504/506 भादवि थाना विकासनगर, मु0अ0स077/16 धारा 323/504/506 भादवि थाना विकासनगर तथा अन्य थानों से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

गिरफ्तारी टीम :
श्री भुवन चन्द पुजारी व0उ0नि0 कोतवाली विकासनगर
उ0नि0 आदित्य सैनी
कानि0646 प्रवीण कुमार
कानि01385 अनिरुद्ध कुमार

 

अंकिता पाठक और संदीप गुप्ता के गीतों पर झूम उठे श्रोता,
सीआरपीएफ के महानिरीक्षक भानू प्रताप सिंह ने की परिवार संग खरीदारी

 

‘गीतों की धुनों संग लोगों ने लिया मेले का आनंद

देहरादून, सिंगर अंकिता पाठक ने श्रोताओं का हालचाल पूछा। कहा कि आप सब झूमने को तैयार हैं। यदि नहीं तो तैयार हो जाइए। फिर क्या एक के बाद एक उन्होंने फिल्मी गीतों की धुनों पर वहां बैठे युवाओं को झूमाया। मौका था श्री गुरु नानक पब्लिक महिला इंटर कॉलेज ग्राउंड रेस कोर्स में दा मलंगिया आर्ट्स के द्वारा आयोजित 11 दिवसीय प्रदर्शनी का। इस मेले में मंगलवार की शाम सजी गीत संगीत संध्या में अंकिता ने शानदर प्रस्तुति दी। इस दौरान उन्होंने दिल दिवाना, दिल दिया गल्ला, छाप,तिलक सईयां, मन मस्त मगन जैस सहित कई गाने बेहद ही खास अंदाज में गाए। इस मीठी आवाज पर वहां बैठे लोग झूमने को मजबूर हो गए। अंकिता ने गानों के साथ अलग अंदाज में वहां जलवा बिखेर समां बांध दिया। सोमवार की शाम को भी उन्होंने अपने सुपरहिट गानों से लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया था। इससे पहले गायिका अंकिता ने अपने गीतों पर दर्शकों को झुमाया। इस मौके पर गायक संदीप गुप्ता ने किशोर कुमार के सुपर हिट गाने अपनी तो जैसे तैसे,मेरी उमर के नौजवानों, बचना ऐ हसीनों गाकर सबको झुमाया। देर शाम तक मैदान में बड़ी संख्या में श्रोता  पांडाल में डटे रहे।  इस मौके पर सीआरपीएफ के महानिरीक्षक भानू प्रताप सिंह ने भी अपने परिवार के साथ स्टॉल्स से खरीदारी की। दा मलंग आर्ट शिल्प,व्यंजन और म्यूजिक प्रदर्शनी का श्री गुरु नानक पब्लिक महिला इंटर कॉलेज ग्राउंड रेस कोर्स में मेला आयोजित किया जा रहा है। आयोजक ऋषि कुमार झा ने बताया कि मेले में 14 फरवरी तक सुबह दस से रात्रि दस बजे तक अलग अलग कार्यक्रमों का आनंद लेने के साथ ही यहां शिल्प कलाओं की खरीदारी भी की जा सकती है। इस मौके पर दा मलंग प्रदर्शनी के लोकल कॉर्डिनेशन करने वाले सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी और राजीव मित्तल सहित कई लोग मौजूद रहे।

हाथ से बने गर्म कपडों को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स :

श्री गुरु नानक पब्लिक महिला इंटर कॉलेज ग्राउंड रेस कोर्स मे मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर से कारीगरों, शिल्पकार शामिल हुए हैं। इनके द्वारा बनाई गई चीजों को काफी पसंद किया जा रहा है। मनीपुर के चंदेल जिले से बैथनी चांडम ने बताया कि मेले में लोग खूब आ रहे है और उनके उत्पादों की बिक्री भी ठीक ठाक हो रही है उन्होंने बताया कि हैडलूम, शॉल, साडी, दुपटा, , टोपी, मॉफलर, जुराब स्वीटर टोपियां ऐ सब हाथ से बूने है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस वक्त क्योंकि ठंड है तो लोग हाथ से बनी हुई यह शॉल बहुत पसंद कर रहे हैं। यहां पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दा मलंगिया आर्ट्स के जरिए उन्हें एक अच्छा रोजगार मिला है, इसके लिए उन्होंने आयोजकों का भी धन्यवाद दिया।

 

विधानसभावार द्वितीय चरण स्टेज-2 सड़कों की हुई समीक्षा, मंत्री ने की विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में सड़कों की रिपोर्ट तलब

देहरादून, प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति सतपाल महाराज ने लोक निर्माण विभाग की बैठक में विधानसभावार द्वितीय चरण स्टेज 2 सड़कों की वर्ष 2022 से अब तक की कार्य प्रगति के साथ-साथ अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग तथा वन विभाग को भूमि स्थानांतरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा करने के अलावा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि काश्तकारों का मुआवजा समय पर दिया जाए और विभिन्न खंडों से संबंधित देनदारियों का तत्काल भुगतान किया जाए।

प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति सतपाल महाराज ने मंगलवार को विधानसभा स्थित कक्ष संख्या-120 में लोक निर्माण विभाग की बैठक में विधानसभावार द्वितीय चरण स्टेज-2 सड़कों की वर्ष 2022 से अब तक की कार्य प्रगति के साथ-साथ अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग तथा वन विभाग को भूमि स्थानांतरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। लोक निर्माण मंत्री ने पूरे प्रदेश में प्रांतीय व निर्माण खंडो की विस्तृत जानकारी लेने के साथ-साथ आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) के अंतर्गत आवंटित धनराशि व उनके खर्चों की स्थिति की जानकारी अधिकारियों से मांगी।

लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में एसडीआरएफ के अंतर्गत सड़कों की मरम्मत, पुनर्निर्माण तथा पैंच कार्य हेतु विभिन्न खंडों में खर्च की गई धनराशि का ब्यौरा तलब करने पर अधिकारियों ने बताया कि परिसंपत्तियों की मरम्मत, पुनर्निर्माण, पैंच कार्य, यातायात खोलने और मलबे आदि की सफाई पर निर्माण खंड पौडी, प्रान्तीय खण्ड लैसडाऊन, निर्माण खंड बैंजरो और निर्माण खंड पाबौ ने 2 करोड़ 55 लाख 47 हजार की धनराशि के कार्य कार्य करने के साथ-साथ कुछ स्थानों पर अभी कार्य चल रहा है। इसके अतिरिक्त सामान्य अनुरक्षण मद के तहत पैच वर्क हेतु 6 करोड़ की धनराशि के के कार्य किए गए हैं। जबकि एन.पी.बी. तथा भूमि अर्जन मद के अंतर्गत निर्माण खंड पौडी, प्रान्तीय खण्ड लैसडाऊन, निर्माण खंड बैंजरो को 1करोड़ 88 लाख 81 हजार की धनराशि आवंटित की गई है।

बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीएमजीएसवाई से लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित सड़कों के रखरखाव हेतु पौड़ी, लैंसडौन, बेंजारो और पाबौ हेतु 31 करोड़ 1 लाख 63 की धनराशि के प्रस्ताव शासन को भेजी गई हैं।

विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में द्वितीय चरण stage-2 की स्वीकृति प्राप्त के पश्चात व्यापारियों का विवरण तलब करते हुए लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अति शीघ्र कार्यों को संपन्न करवाया जाए। उन्होने अधिकारियों को राज्य योजना के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट में बंदरलीमा हडखोला मोटर मार्ग के द्वितीय चरण स्टेड-2, मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत जनपद उधम सिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र सितारगंज शहर में आंतरिक मार्गों के निर्माण, ग्राम पाडली गुज्जर तैल्लीवाला में सी.सी. इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा सड़क निर्माण, ग्राम मुबारकपुर में सीसी इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण और बहादराबाद-धनौरी-पिरान-कलियर भगवानपुर-गागलहेड़ी राज्य मार्ग ग्राम हमीरपुर तुर्रा में सी.सी. इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा मार्ग निर्माण प्रक्रिया को पूरा कर शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद, वन विभाग के सीसीएफ सुशांत पटनायक, पौडी लोनिवि चीफ इंजीनियर दयानंद, ए.ई. पी.एस. बृजवाल, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर डी.एस. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विवेक प्रसाद सेमवाल, पी.एस. बंसल, एनएच के डी.के. यादव, नवनीत पांडे, निर्भय सिंह और मुकेश परमार आदि मौजूद थे।

 

 

लचर शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों ने भरी हुंकार, दी सरकार के खिलाफ आंदोलन की धमकी

मुनस्यारी, सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी तथा धारचूला की लचर शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों ने हुंकार भरते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ़ आंदोलन की धमकी दी। कहा कि दोनों विकास खंडों से 83 शिक्षकों का तबादला हुआ, लेकिन आया एक भी नहीं। शिक्षा की बदहाल स्थिति के कारण चीन सीमा पर बसे भारतीय गांव खाली हो रहे है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा है। कथाकथित राष्ट्रवादी सरकारें चुप्पी साधे हुए है।
इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन ईमेल से भेजा। उन्होंने कहा कि चालू शिक्षा सत्र में प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक के विद्यालयों से 83 शिक्षकों का तबादला बिना प्रतिस्थानी के ही कर दिया गया। बिना प्रतिस्थानी के कार्यमुक्त नहीं करने के जिलाधिकारी के आदेश को दबा दिया गया।
उन्होंने कहा कि नये शिक्षा सत्र से पहले सीमांत के विद्यालयों में शिक्षकों की सत् प्रतिशत नियुक्ति नहीं हुई तो दोनों विकास खंडों में सरकार के किसी भी मंत्री तथा मुख्यमंत्री को घुसने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार को पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा हिमाचल प्रदेश की तरह स्थानांतरण नीति बनानी चाहिए। पड़ोसी देश नेपाल से भी सरकार आउटपुट ले सकती है।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा सरकारी स्कूलों में ताला लगाकर बंद करने की है।
शिक्षकों के अभाव में हजारों छात्र एवं छात्राओं का भविष्य प्रति वर्ष बर्बादी की कगार पर पहुंच रहा है। उन्होंने कहा उत्तराखंड में शिक्षा जैसे गंभीर विषय पर ना सरकार का ध्यान है ना ही विपक्षी दलों का।
उन्होंने कहा चीन सीमा पर बसे गांव शिक्षा की खराब व्यवस्था के कारण खाली हो रहे है, जो सीमा की सुरक्षा के लिए ख़तरा है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल बाते करते हुए अपना कार्यकाल पूरा कर रही है। इसके लिए एक सरकार को नहीं उत्तराखंड बनने के बाद बनी सभी सरकारें कटघरे में खड़ी है।काश्तकारों का मुआवजा समय पर दिया जाए : महाराज – Indias News

 

महिलाओं के यौन उत्पीड़न, रोकथाम, निषेध तथा निवारण के संदर्भ में एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

देहरादून, डाॅ. आर.एस. टोलिया, उत्तराखण्ड, प्रशासन अकादमी, नैनीताल के सौजन्य से जनपद देहरादून के दून लाइब्रेरी सभागार हाॅल में जनपद के विभिन्न विभागीय अधिकारियों हेतु कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न, रोकथाम, निषेध तथा निवारणद्ध अधिनियम 2013 के संदर्भ में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्रीमती राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं हेतु सुरक्षित वातावरण बनाने में समाज, कार्मिकों एवं कार्यालयाध्यक्षों की भूमिका पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों का आह्वाहन किया गया कि कार्यस्थल पर इस प्रकार के वातावरण का सृजन किया जाय कि महिलाऐं सहज रूप से अपनी सम्पूर्ण क्षमता से कार्य कर सकें। विशिष्ट अतिथि सुश्री झरना कमठान, मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून,द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि अधिनियम में कार्यालयाध्यक्षों तथा कार्मिकों से अपेक्षित व्यवहार के सम्बन्ध में सभी कार्मिकों से चर्चा की जाय तथा उन्हें उक्त संदर्भ में संवेदीकृत किया जाय। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड, प्रशासन अकादमी, नैनीताल से प्रशिक्षक के रूप में डाॅ0 मंजु ढौडियाल, विशेष कार्याधिकारी व सुश्री पूनम पाठक, उप निदेशक, द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों को कार्यस्थल में महिलाओं की सुरक्षा एवं अधिनियम के अन्तर्गत गठित विभिन्न समितियों के गठन कार्यकरण के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आर0सी0तिवारी परियोजना निदेशक,जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, जिला पंचायतराज अधिकारी,समस्त खण्ड विकास अधिकारी,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत,अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग,लघु सिंचाई सहित कुल 71 अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अपर मुख्य सचिव ने इस अवसर पर प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले कार्मिकों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गए।चार धाम यात्रा 2023 की तैयारी के लिए गढ़वाल आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक  – News India Live | Google Trends Usa

 

चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आयुक्त गढवाल मण्डल ने ली अधिकारियों की बैठक, 31 मार्च से पहले तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश

देहरादून, चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आयुक्त गढवाल मण्डल/अध्यक्ष यात्रा प्रशासन संगठन ने सुशील कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार ऋषिकेश में प्रथम वृहत्त स्तरीय बैठक आयोजित की गई। आयुक्त/ अध्यक्ष यात्रा प्रशासन संगठन ने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों को 31 मार्च से पहले तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि पिछले यात्रावर्ष रिकार्ड 46 लाख तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे इस यात्रा वर्ष अधिक तीर्थ यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है तीर्थयात्रियों की यात्रा सरल सुगम रहे इसलिए यात्रा को रेगुलेट किया जाना जरूरी है इसके लिए यात्रियों के आनलाइन/ आफलाईन पंजीकरण की व्यवस्था को लागू किया जायेगा। साथ ही जिलाधिकारियों को जोशीमठ के समीपवर्ती क्षेत्रों में आवास व्यवस्था,यात्रा मार्गों के सुदृढ़ीकरण,पैदल मार्ग सुरक्षात्मक उपाय, लैण्डस्लाईड आदि संवेदनशील जोन में जेसीबी तैनात करने, सफाई व्यवस्था बनाये रखने, चारों धामों हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं, मार्गों के सुधार हेतु धनराशि की मांग,प्रत्येक धाम में केरिंग कैपिसिटी तय करने, यमुनोत्री मार्ग सुदृढ़ीकरण, केदारनाथ मार्ग पर साफ सफाई, घोड़े खच्चरों का पंजीकरण, सहित समस्त जिलाधिकारियों से यात्रा सीजन 2022 का उपयोगिता पत्र उपलब्ध कराने केे निर्देश दिये। परिवहन विभाग को संयुक्त रोटेशन की स्थापना सहित चारधाम यात्रा पर जानेवाली बसों की संख्या 15 मार्च तक तय कर दिये जाने, वाहनों की फिटनेश,ग्रीन कार्ड,यात्रा प्रशासन को प्रतिदिन वाहनों की संख्या की सूचना उपलब्ध करवाने, बसों की कमी होने पर बीस दिन पहले सूचित करने, ट्राजिट केंप में चार धाम यात्री सहायता केन्द्र को यात्रा से एक सप्ताह पहले सक्रिय करने, हेतु परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया।
पार्किंग, डेंजर जोनों पर सूचना पट लगाने, मार्ग अवरूद्ध होने पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले लगाने, सड़को को गड्डा मुक्त करने डामरी करण हेतु बीआरओ,लोक निर्माण विभाग,एनएचएआई, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि 31मार्च 2023 से पहले ब्लास्टिंग कार्य पर रोक लगाने के निर्देश दिए। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल केएस नगन्याल ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान एसडीआरएफ, गोताखोर,ट्रेफिक पुलिस व्यवस्था, चारों धामों में वाहनो की संख्या निर्धारित करने, ट्रैफिक व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी तैनात किये जायेंगे उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में कानून व्यवस्था चाक-चैबंद रहेगी। स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सकों की तैनाती,जीवन रक्षक दवाइयों, उपकरण, आक्सीजन सिलेंडर एंबुलेंस, एअर एंबुलेंस की ब्यवस्था, केदारनाथ एवं यमुनोत्री में कार्डियोलॉजिस्ट तैनाती,यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश में यात्री चिकित्सा केंद्र, चारधाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य निरीक्षकों की तैनाती के निर्देश दिए गये। निकायों, पंचायतों द्वारा यात्रा मार्ग पर सफाई, पालीथीन का प्रयोग न करने हेतु अभियान,शुलभ इंटरनेशनल सोशियल सर्विस आर्गनाइजेशन द्वारा सुलभ शौचालयों में पेयजल आपूर्ति तथा स्वच्छता बनाये जाने, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा दिये निर्दशौं के अनुपालन में स्थायी एवं मोबाइल टायलेटों का निर्माण,बिजली, पानी की ब्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कहा गया। उत्तराखंड जल संस्थान पेय जल आपूर्ति करने ता पेयजल सुविधा की सूचना साईन बोर्ड के माध्यम से दिये जाने यात्रा मार्गो पर पेयजल आपूर्ति हेतु स्थापित स्टेंड पोस्टों की रंगाई, पुताई के निर्देश दिए गये, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन को चारधाम में विद्युत आपूर्ति तथा उरेडा द्वारा विद्युत आपूर्ति हेतु अतिरिक्त जेनरेटर की व्यवस्था के निर्देश दिए गये। खाद्यान्न विभाग को यात्रा रूट पर खाद्यान्न भंडारण व्यवस्था,पैट्रोल, डीजल,गैस सिलेंडरों की पर्याप्त व्यवस्था हेतु तथा भारत संचार निगम लि को चारों धामों तथा हेमकुंट साहिब में बेहत्तर दूर संचार व्यवस्था,फ्रीक्वेंसी, मोबाईल टावरों के सुचारू संचालन, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा चारधाम यात्रा पर जानेवाले यात्रियों के जिलों में पंजीकरण काउंटर बनाये जाने, आनलाईन आफ लाईन वैरिफिकेशन काउंटरों की 10अप्रैल से पहले स्थापना, तथा पंजीकरण शुरू करने हेतु तिथि तय करने यात्रा सुविधाओं का प्रचार-प्रसार, चारधाम बुकलेट एवं मैप का प्रकाशन तथा गढ़वाल मंडल विकास निगम को पर्यटक आवास गृहों की मरम्मत, साफ सुथरी आवास व्यवस्था तथा केदारनाथ में अतिरिक्त टेंट कालोनियों के निर्माण के निर्देश दिये गये।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से यात्री दर्शन, वीआईपी दर्शन,प्रसाद वितरण, केदारनाथ में यात्रियों को बारिश से बचाव हेतु टिन शैड,अलाव व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए इस संबंध में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी ने बताया कि इस संबंध में शीघ्र एसओपी जारी की जायेगी। । यात्रा प्रशासन संगठन यात्रा पंजीकरण ट्राजिट केंप आनेवाले यात्रियों की सुविधा हेतु शीतल पेयजल,वाटर कूलर व्यवस्था, यात्रियों के बैठने हेतु बैंचों की व्यवस्था, चिकित्सा केन्द्र, पुलिस सहायता,एस डी आर एफ टीम, चारधाम यात्रा पूछताछ केंद्र स्थापना, चारधाम पंपलेट प्रकाशन,साईन बोर्ड का कार्य 10 अप्रैल से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास विभाग यूकाडा से यात्रियों की सुविधा हेतु हेलीपेड निर्माण, हेली पेड के निकट अवस्थापना सुविधाएं, समय सारिणी, सूचना हेतु निर्देश दिए गये। वन विभाग को चारो धामो के समीपवर्ती वन क्षेत्र में साफ सफाई यात्रा मार्ग पर सुदृढ़ीकरण तथा यात्री व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया गया है।
बैठक में आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों की रुपरेखा तय हुई।
पर्यटन विकास परिषद पुलिस अधीक्षक,गढ़वाल मंडल के समस्त जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी,पुलिस, पर्यटन, चिकित्सा, परिवहन, विद्युत, पेयजल, सीमा सड़क संगठन, राष्ट्रीय राजमार्ग, पीडब्ल्यूडी, पेयजल, खाद्यान्न, नगरनिगम, पंचायत राज, वन विभाग, दूर संचार, बदरी-केदार मंदिर समिति, गुरु द्वारा हेमकुंट साहिब, स्थानीय परिवहन कंपनियों के प्रतिनिधि एवं शीर्ष अधिकारियों ने अपने से संबंधित बिंदुओं पर कार्ययोजना बैठक में रखी। अपर आयुक्त एवं यात्रा प्रशासन संगठन के विशेष कार्याधिकारी नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि अक्षय तृतीया 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो जायेगी। श्री गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरा गत रूप से अक्षय तृतीया के दिन खुलते है जबकि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल, तथा श्री हेमकुंट साहिब के मई माह में खुलेंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 18 फरवरी शिवरात्रि के अवसर पर तय होगी।
यात्रा प्रशासन संगठन के वैयक्तिक सहायक एके श्रीवास्तव ने बताया कि
इस अवसर पर आयुक्त गढवाल मण्डल सुशील कुमार, डीआईजी गढ़वाल के एस नगन्याल, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलिप सिंह कुंवर, अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल सहित जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला, जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चैहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह, वष्ठि पुलिस अधीक्षक पौड़ी स्वेता चैबे, डीटीडीओ यूटीडीएस यशपाल चैहान, मुख्य विकास अधिकारी चमोली डा. ललित नारायण मिश्रा, सीईओ बीकेटीसी योगेन्द्र सिंह, नगर निगम आयुक्त राहुल गोयल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय, अर्पण यदुवंशी एसपी उत्तरकाशी, नवनीत सिंह एसपी टिहरी, कमलेश कुमार अधिशाषी अधिकारी बीआरओ, सहायक निदेशक सूचना बद्री चन्द्र नेगी, जिला सूचना अधिकारी पौड़ी विरेन्द्र सिंह राणा, रोटेशन अध्यक्ष संजय शास्त्री, अधिशाषी अभियंता अनिल ध्यानी, गुरूद्वारा हेमकुंड सरदार सेवा सिंह, वैयक्तिक सहायक एके श्रीवास्तव,डा. हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments