Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowएलायंस क्लब की बैठक सम्पन्न

एलायंस क्लब की बैठक सम्पन्न

हरिद्वार 26 जुलाई (कुलभूषण )  एलायंस क्लब इंटरनेशनल डिसटिक 179 एन हरिद्वार की प्रथम कैबिनेट मीट होटल मधुवन मे सम्पन्न हुई।   बैठक की अध्यक्षता डीजी मनोज गोयल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे इन्टरनेशनल प्रेसीडेंट अविनाश ओहरी मौजूद रहे ।     बैठक में विभिन्न बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गयी जिसमें यूथ डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत कक्षा 6 से 12 के छात्रों के मध्य बॄहत रूप में साइंस किवज आयोजित किया जाएगा

जिसकी जिम्मेदारी एले अरूण कुमार दादू चीफ डिसटिक एडवाइजर तथा एले डा रजत अग्रवाल डिसटिक चेयरपर्सन ; यूथ डेवलपमेंटद्ध को दी गई ।यह भी तय किया गया कि सभी डिसटिक मे एक कैंसर परामर्श  इकाई का गठन किया जावे और हापुड़ मे बन रहे कैंसर अस्पताल को शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जावे । एले नेहा मलिक ने बतलाया कि कि एलायंस क्लब इंटरनेशनल डिसटिक हरिद्वार द्वारा अगस्त माह में मेडिकल कैम्प तथा आई कैम्प का आयोजन प्रस्तावित है।

इस अवसर पर एले अरविंद गुप्ता अंतराष्ट्रीय चेयरपरसन तथा एले; एडीवोकेट द्ध राजकुमार चौहान अंतराष्ट्रीय महामंत्री की रही जिन्होने संस्था के उददेश्य और कार्यक्रमों की जानकारी दी। अनुपम जगगा प्रिन्सिपल डी पी एस ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। सभा के अंत मे अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष  एले अविनाश चन्द्र ओहरी ने सभीको हार्दिक बधाईए  शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया ।
इस अवसर पर एले सतीश अरोड़ा कुलभूषण सक्सेना प्रदीप मेहदीरतता डा रजत अग्रवाल श्रीराम गुप्ता एपीएसतोमर और एस एस राना  सुधांशु अग्रवाल  दिलीप प्रधान  प्रवीण अरोरा  विदेश गुप्ता  शतांशु श्रीवास्तव  नीलम ओहरी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments