देहरादून, उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी उपभोक्ताओं को जुलाई माह तक डिजिटल राशन कार्ड देने का निर्णय लिया है, एक सवाल के जवाब में राज्य की खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि इस साल जुलाई के अंत तक सभी उपभोक्ताओं को डिजिटल राशन कार्ड दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि वर्तमान में डिजिटल राशन कार्ड के मुद्रण का कार्य चल रहा है. 30 मई तक सभी जिलों में 13.46 लाख कार्ड प्राप्त हुए, जिनमें से 12.58 लाख व्यक्तियों को इनका वितरण किया जा चुका है. आगामी जुलाई माह तक सभी पात्र व्यक्तियों को डिजिटल राशन कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे |
अग्निपथ योजना का विरोध : जिप सदस्य जगत मर्तोलिया ने किया खुला समर्थन
पिथौरागढ़, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने युवाओं द्वारा किए जा रहे अग्निपथ योजना का विरोध का खुला समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कृषि कानून की तरह मोदी सरकार को इस योजना को भी एक दिन आंदोलन के दम पर ही वापस लेना पड़ेगा।
जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि मोदी सरकार अमेरिका के निजीकरण परसस्त नीतियों का गुलाम बनकर इस देश को अमेरिका की फोटो कॉपी बनाने में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि आज तक देश ने अमेरिका के सामने घुटने टेकने वाले पहले प्रधानमंत्री है।
मर्तोलिया ने कहा कि अमेरिकी नीतियों को बिना होमवर्क के लागू कर रही है। इससे चलते बेरोजगारी तथा आर्थिक शोषण में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि युवाओं का यह विरोध देश को एक नयी दिशा देगा। किसान आंदोलन के बाद यह युवाओं का आन्दोलन एक जिम्मेदार सरकार की परिकल्पना को साकार करने के सपने को आगे बढ़ायेगी।
मर्तोलिया ने कहा कि आंदोलन का नेतृत्व तिरंगा झंडा को समर्पित करके आगे बढ़ना होगा। मर्तोलिया ने आव्हान किया कि देश के सभी कार्मिक, किसान, मजदूर तथा महिला समाज को युवाओं के आंदोलन के समर्थन में इस आंदोलन की धार को तेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को निजीकरण परसस्त नीतियों से बचाने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए।
Recent Comments