नयी दिल्ली, देश में कोरोना महामारी के बीच में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और हद तो तब हो गई जब सीएनजी और पीएनजी के दाम भी बढ़ने लगे। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि अच्छे दिन देश पे भारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी!
कांग्रेस सांसद ने पीएनजी और सीएनजी हैशटैग के साथ लिखा कि महंगाई का विकास जारी, अच्छे दिन देश पे भारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी ! इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि आपकी गाड़ी चाहे पेट्रोल पे चलती हो या डीज़ल पे, मोदी सरकार टैक्स वसूली पे चलती है,
महँगाई का विकास जारी,
‘अच्छे दिन’ देश पे भारी,
PM की बस मित्रों को जवाबदारी!#PNG #CNGPriceHike— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 9, 2021
गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि के बीच दिल्ली समेत आस-पास के शहरों में सीएनजी भी मंहगी हो गई। दिल्ली में सीएनजी और घरेलू रसोई पाइप गैस की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रपस्थ गैस लिमिटेड ने गुरुवार को सीएनजी का दाम 90 पैसे प्रति किलो और रसोई गैस का दाम 1.25 रुपए प्रति घन मीटर बढ़ा दिया है(साभार प्रभासाक्षी)।
Recent Comments