Friday, May 17, 2024
HomeTrending Nowउत्तराँचल प्रदेश अग्रवाल महासभा आयोजित करेगी मेधावी छात्र सम्मान समारोह

उत्तराँचल प्रदेश अग्रवाल महासभा आयोजित करेगी मेधावी छात्र सम्मान समारोह

’10वीं एवं 12वीं के 100 मेघावी विद्यार्थियों का होगा सम्मान’

देहरादून, उत्तराँचल प्रदेश अग्रवाल महासभा दून में मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित करेगी, महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि उत्तरांचल प्रदेश अग्रवाल महासभा प्रदेश की सभी अग्रवाल सभाओं एवं संस्थाओं की एकमात्र प्रतिनिधि संस्था है और जिसके दिशा निर्देशन में रविवार 30 जुलाई को मेघावी विद्यार्थियों के सम्मान में दून के त्यागी रोड़ के एक होटल में यह समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह संस्था द्वारा आयोजित किया जाने वाला पाँचवा मेघावी छात्र सम्मान समारोह है। श्री अनिल गुप्ता ने कहा कि हमारे बच्चे हमारे देश एवं उत्तराखण्ड का भविष्य हैं उनके भविष्य निर्माण में शिक्षा का क्षेत्र एक महत्वपूर्ण अंग है। इस कड़ी में हमारी संस्थान ने 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में पास मेघावी छात्र / छात्राओं का सम्मान एवं उनका उत्साहवर्धन करने का निर्णय किया है, जिसमें सीबीएसई, आईसीएससी एवं आईएससी के विद्यार्थियों का जो 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थी हैं एवं उत्तराखण्ड बोर्ड के विद्यार्थियों का जो 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हैं उनमें 100 बच्चों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया है। 10वीं की परीक्षा विद्यार्थी के जीवन में एक महत्वपूर्ण कड़ी है तथा 12वीं की परीक्षा के बाद तो उन्हें निर्णय लेना पड़ता है कि भविष्य को किस क्षेत्र में ले जाना है तथा उसमें सहयोग करना है।
उक्त आयोजन में प्रेमचन्द्र अग्रवाल केबिनेट मंत्री एवं नरेश बंसल सांसद, राज्य सभा, सुनील उनियाल गामा मेयर, खजानदास विधायक, अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक, अनिल गोयल प्रदेश अध्यक्ष, अनिल गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल महामंत्री एवं अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तरांचल प्रदेश महासभा महानगर देहरादून के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य आयोजित कर रहे हैं।

पत्रकार वार्ता में आदेश मंगल महानगर अध्यक्ष मुकेश कुमार गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गुप्ता महामंत्री इन्द्रेश गोयल कोषाध्यक्ष, अजय सिंघल, रतनलाल जिन्दल, उपाध्यक्ष, शोभित जिन्दल संगठन मंत्री विनय बंसल, सचिव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments