नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने राजधानी में नगर निगमों की छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उपचुनाव के लिए मतदान 28 फरवरी को होना है।
पार्टी इसे चुनाव को भी बेहद गंभीरता से ले रही है। इसकी वजह है कि इसके बाद अगले साल दिल्ली में नगर निगम चुनाव होने हैं। आप द्वारा शनिवार को जारी बयान के अनुसार, कल्याणपुरी वार्ड 8 ई से धीरेंद्र (बंटी गौतम), त्रिलोकपुरी के वार्ड 2 ई से विजय कुमार, चौहान बांगर वार्ड 41ई से मोहम्मद ईशराक खान मैदान में है।
वहीं, रोहिणी सी32एन वार्ड से रामचन्द्र और शालिमार बाग उत्तर के 62 एन वार्ड संख्या से सुनीता मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है। बयान के अनुसार, इन सभी नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छा काम किया है और पार्टी ने काम के आधार पर उनका चुनाव किया है।
Recent Comments