Saturday, December 28, 2024
HomeStatesUttarakhandआंगन में खेल रही दो साल की बच्ची को उठा ले गया...

आंगन में खेल रही दो साल की बच्ची को उठा ले गया गुलदार

रुद्रप्रयाग- खबर बचण्स्यूं पट्टी के गहड़ खाल से आ रही है। यहां घर के आंगन में दादी के साथ खेल रही दो साल की बच्ची को गुलदार उठा ले गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया घर से कुछ दूरी पर बच्ची मृत मिली।
अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ के गहड़ गांव में प्रियंका पत्नी बिनोद कुमार की 2 साल की नन्ही बच्ची को गुलदार घर के आंगन से उठा ले गया। घटना सांय 6 बजे की बताई जा रही है घर के आंगन में अपनी दादी के साथ खेल रही दो साल की मिस्टी को गुलदार लगभग 200 मीटर दूर ले गया ग्रामीणों के शोर मचाने पर बच्ची को गुलदार वहीं छेाडकर भाग गया लेकिन तब तक गुलदार के हमले से बच्ची की मौत हो चुकी थी। मृत बच्ची का शव पास झाडीयों में मिला। ग्रामीणो द्वारा घटना की सूचना सूचना बन विभाग व जिला प्रशासन को दे दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments