देहरादून/अल्मोड़ा, जीएनएम कोर्स कर रही नाबालिग ने अल्मोड़ा अस्पताल के टॉयलेट में नवजात को जन्म दिया है। नाबालिग पेट दर्द की शिकायत पर अपनी दो सहेलियों के साथ अस्पताल पहुंची थी। नाबालिग को अचानक प्रसव पीड़ा उठी और उसने एक बच्ची को जन्म दिया। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से मामले की जानकारी पुलिस और नाबालिग के परिजनों को दे दी गई है।
जनपद पिथौरागढ़ की रहने वाली एक नाबालिग अल्मोड़ा के निजी संस्थान से जीएनएम का कोर्स कर रही है। सोमवार रात करीबन साढ़े आठ बजे के आसपास वह पेट दर्द की शिकायत लेकर अपनी दो सहेलियों के साथ जिला अस्पताल पहुंची। उन्होंने इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक को पेट में दर्द होने की बात बताई।
इस दौरान जब तक चिकित्सक नाबालिग को देखते, उसने टॉयलेट जाने की बात कही और वहां चली गई। टॉयलेट से शिशु के रोने की आवाज आने लगी। अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी और चिकित्सक दौड़कर टॉयलेट में पहुंचे तो वहां देखा उस नाबालिग ने एक बालिका को जन्म दे रखा था। नवजात बच्ची और नाबालिग को अंदर अस्पताल में ले जाकर उपचार किया गया।
जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. एचसी गड़कोटी ने बताया कि बच्ची को जन्म देने वाली किशोरी की उम्र आधार कार्ड के अनुसार महज 17 साल की है बल्कि उसने अपनी उम्र 18 साल बताई। उन्होंने बताया कि किशोरी और उसकी नवजात बच्ची को महिला अस्पताल में रखा गया है और दोनों की हालत ठीक है। अस्पताल प्रबंधक ने किशोरी के नाबालिग होने के कारण इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने बताया कि अस्पताल से मिली सूचना के बाद वहां महिला पुलिस को भेजा गया। नाबालिग के घरवालों को इसकी सूचना दी गई है लेकिन मामले में अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। परिजनों की ओर से कोई शिकायत आएगी तो संबंधित घटना के लिए जिम्मेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। नाबालिग पिथौरागढ़ जिले से अल्मोड़ा में किसी निजी संस्थान से नर्सिंग कोर्स करने के लिए छह महीने पहले आई थी।
Recent Comments