Sunday, April 28, 2024
HomeTrending Nowस्वरोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवा उद्यमियों की 15...

स्वरोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवा उद्यमियों की 15 दिनों के भीतर सूची तैयार की जाय: जिलाधिकारी

रुद्रप्रयाग– वार्षिक कार्य योजना के नियोजन हेतु नेहरू युवा केंद्र जिला सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई है।
बैठक में जिलाधिकारी ने नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक को जनपद में स्वरोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे युवा कृषक, उद्यमी की सूची 15 दिन के भीतर तैयार कर बैठक आयोजित कराने, जनपद के गांव व शहर में कोविड 19 की 100 प्रतिशत सैंपलिंग कराने, जनपद के विद्यालयवार सफल छात्र-छात्रों से सम्पर्क कर सूची तैयार करने, प्रत्येक गाँव मे गठित बालिका रक्षिका दल को प्रशिक्षित करने, स्वजल विभाग के साथ मिलकर अगस्त्यमुनि-चंद्रापुरी-गुप्तकाशी-फाटा-सोनप्रयाग- गौरीकुण्ड में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक राहुल डबराल ने बताया कि युवा मंडलों के गठन द्वारा विकास हेतु युवा शक्ति का उपयोग करने के लिए क्षेत्रों की पहचान करना नेहरू युवा केन्द्र संगठन का मुख्य लक्ष्य है। यह युवा मंडल जमीनी स्तर पर ग्राम स्तरीय युवाओं के स्वैच्छिक कार्य समूह होते हैं जो कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में शामिल करते हैं। यह केन्द्र 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के छात्रों, गैर छात्रों को रचनात्मक कार्यों, प्रतियोगी खेलों के विकास, शारीरिक शिक्षा, समुदाय सेवा आदि के लिए प्रेरित करते हैं।

विशेष रूप से यह ग्रामीण इलाकों में शिक्षा, साक्षरता और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है।एनवाईकेएस दुनिया में अपनी तरह का एक सबसे बड़ा जमीनी स्तर युवा संगठन है। यह स्वैच्छिकता, आत्म-सहायता और सामुदायिक भागीदारी के सिद्धांतों पर युवाओं की शक्ति को नियंत्रित करता है। बैठक में नेहरू युवा केंद्र, रुद्रप्रयाग की वार्षिक कार्ययोजना एवं अन्य विभागों के साथ कार्यक्रम के समन्वयक व अनुमोदन पर चर्चा की गई।
उस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी शंकर शर्मा, जी जी आई सी से शोभा डोभाल, हर्षवर्धन भट्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments