Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowस्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय द्वारा 63 मरीजों की गई जांच

स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय द्वारा 63 मरीजों की गई जांच

(हरीश पाण्डे दन्या)
राजकीय चिकित्सालय दन्या में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय (स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी) पेटशाल चन्द्र कला उप्रेती स्मृति एवं स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से दन्या में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर का आयोजन दन्या समीप खेती के निवासी पूर्व स्वास्थ्य निदेशक परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के डा० ललित मोहन उप्रेती की प्रेरणा से किया गया। डाक्टर ललित मोहन उप्रेती ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य कोरोना संक्रमण काल कोविड पिरियड में चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाना तथा क्षेत्रीय जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति जागरूकत करना था।

स्वास्थय परिक्षण के दौरान जांच करते डाक्टर तथा शिविर में योगदान कर रहे कर्मचारी

शिविर के दौरान अनेक लोग फेफड़ों के संक्रमित बिमारियों से पिडित पाये ग्रे,इस शिविर में पल्स ओक्सोमीटर द्वारा शरीर में आक्सीजन के स्तर का पता लगाया गया, वहीं 10 लोगों का मधु मेह बिमारी का जांच किया गया। शिविर में 27 लोगों का कोरोना के नमुने लिए गए तथा सामाजिक दुरी का पालन करते हुए मास्क की उपयोगिता एवं स्वच्छता के बारे में भी बताया गया तथा थर्मल चैनल के माध्यम से सभी रोगियों का तापमान लिया गया।

इस अवसर पर निदेशक डा0 ललित मोहन उप्रेती, धौलादेवी के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर बी बी जोशी, डाक्टर बी एस पिलख्वाल, कैलाश उप्रेती,संदीप, भुवन पेटशाली,श्लोक जोशी,श्रीमती भावना आर्या,भुवन आर्या,स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत टीम सदस्य प्रकाश जोशी दिवाकर उप्रेती सहित सभी लोग उपस्थित थे।
शिविर में 63 मरीजों का पंजीकरण कर सभी को मुफ्त औषधियां वितरित की गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments