Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandपौड़ी में पाली हाउस में पानी लगा रहे व्यक्ति पर झपटा गुलदार

पौड़ी में पाली हाउस में पानी लगा रहे व्यक्ति पर झपटा गुलदार

पौड़ी(आरएनएस)। नागदेव पौड़ी रेंज के तहत गडोली खंडाह मोटर मार्ग पर स्थित खरकोटा गांव में एक पॉली हाउस में नेपाली मूल के व्यक्ति को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। गुलदार के हमले के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। मंगलवार को खरकोटा गांव में मंगल सिंह रौथाण के पॉली हाउस में पानी लगा रहे नेपाली मूल के व्यक्ति 45 वर्षीय महेश थापा पर गुलदार ने हमला कर दिया। गनीमत रही कि महेश थापा की नजर घात लगाए गुलदार पर पड़ गई और उसने शोर मचाते हुए गुलदार से बचने का प्रयास किया, लेकिन गुलदार ने उसके कान हाथ और पांव में खरौंच लगाते हुए उसे घायल कर दिया गया। महेश थापा को जिला अस्पताल लाकर उसका प्राथमिक उपचार करवाया गया। बताया कि घटना में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments