Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandआईआईटी रुड़की ने 22वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी...

आईआईटी रुड़की ने 22वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को मिला पीएचडी की उपाधि

रुड़की, गुरुवार को आईआईटी रुड़की के 22 वें दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आइटीबीपी मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। दीपम सेठ को आईआईटी रुड़की के प्रबंध अध्ययन (मैनेजमेंट स्टडीज ) संकाय द्वारा इंपैक्ट ऑफ़ स्ट्रैटेजिक प्लैनिंग एंड कम्युनिकेशन ऑन टीम इफेक्टिवेनेस : स्टडी ऑफ पुलिसिंग ऑफ मेगा इवेंट्स विषय पर शोध कार्य पूर्ण करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उन्हें यह उपाधि समारोह से ऑनलाइन जुड़े मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा प्रदान की गई।

 

 

2022 छात्रों को स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट की उपाधियाँ प्रदान की गईं।

IIT Roorkee में 22वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, बांटी गईं 2022 डिग्री, 379 डॉक्टरेट उपाधियां शामिल, a total of 2022 degrees being awarded in the 22nd convocation of iit ...

रुड़की-  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) ने 6 अप्रैल 2023 को अपना 22वां वार्षिक दीक्षांत समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। समारोह की शुरुआत छात्रों द्वारा ’राष्‍ट्रगान’ ‘कुलगीत’ (संस्थान गीत) के गायन से हुई। इस वर्ष कुल 2022 उपाधियाँ वितरित की गईं, इनमें 1005 स्नातक, 638 स्नातकोत्तर और 379 डॉक्टरेट उपाधियाँ शामिल हैं।पुरस्कार विजेताओं, उनके परिवारों और परिसरीय समुदाय ने भौतिक रुप में कोविड के बाद पहले वार्षिक उपाधि कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस भव्य समारोह की अध्यक्षता आईआईटी रुड़की की अभिशासक परिषद के अध्यक्ष श्री बी वी आर मोहन रेड्डी द्वारा की गई। भारत सरकार में माननीय शिक्षा एवं कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री, श्री धर्मेंद्र प्रधान जीने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को सुशोभित किया। प्रो. के.के. पंत, निदेशक, आईआईटी रुड़की ने उपाधि प्राप्तकर्ताओं एवं अन्य लोगों का स्वागत किया तथा संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संस्थान के उप निदेशक, प्रोफेसर यू.पी. सिंह भी समारोह में उपस्थित थे। प्रोफेसर अपूर्ब कुमार शर्मा, कुलशासक शैक्षणिक मामले ने डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्तकर्ताओं तथा विभिन्न पदकों एवं श्रेष्‍ठता प्रमाणपत्रों के पुरस्कार विजेताओं, जिन्होंने अपनी विशेषज्ञता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, के बारे में जानकारी प्रस्‍तुत की।
श्री धर्मेंद्र प्रधान, भारत सरकार के मंत्रिमंडल में शिक्षा एवं कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री हैं।श्री प्रधान को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए सम्मानित किया जाता है तथा उन्होंने देश में शिक्षा के क्षेत्र को सक्रिय करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।उनके मजबूत नेतृत्व में कई बदलाव आए हैं, खासकर उच्च शिक्षा में।
समारोह भारतीय पोशाक के एक ड्रेस कोड के तहत आयोजित किया गया, जिसमें पुरुषों के लिए कुर्ता और महिलाओं के लिए साड़ी थी।कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक, प्रो. के.के. पंत के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने स्नातकों को बधाई दी तथा उन्हें अपनी नेटवर्किंग एवं संचार क्षमताओं को मजबूत करने, समय-समय पर संबंधित कौशलों को विकसित करने, एक उद्यमी की तरह सोचने और नेतृत्व के गुण विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया।इसके बाद संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. के.के. पंत द्वारा प्रस्तुत की गई, जिन्होंने संस्थान की उपलब्धियों और 175 वर्ष पुराने संस्थान को विश्व स्तरीय शिक्षा का केंद्र बनाने के विजन के बारे में बताया। संस्थान की कुछ उल्लेखनीय उपलब्धियों में एनईपी 2020 के उद्देश्यों के साथ संरेखित स्नातक पाठ्यक्रम शुरू करना शामिल है, जो सभी स्तरों पर विशेष रूप से विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, चिकित्सा एवं गणित (एसटीईएमएम) क्षेत्रों में सभी के लिए समान अवसर प्रदान करता है। ट्रांसफॉर्मिंग इंस्टीट्यूशंस (गति) के लिए जेंडर एडवांसमेंट को लागू करना व समर्थन करना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा शुरू किया गया एक उन्नत पायलट प्रोजेक्ट है, जो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए एक नए मध्यवर्ती कार्यक्रम की शुरुआत करता है, शकुंतला (प्रतिभा विकास के अंतर्गत ज्ञानी उम्मीदवारों के लिए एक योजना) फैलोशिप, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की में पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए महिला उम्मीदवारों हेतु एक विशेष योजना, स्वर्ण पदक विजेताओं एवं देश के शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों या संस्थानों के प्रथम क्षेणी धारकों के लिए स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ‘गोल्डन गर्ल’ योजना का शुभारंभ व कई अन्य सराहनाओं के बीच युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कई समझौता ज्ञापन।
इस अवसर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के निदेशक प्रोफेसर के के पंत ने स्नातकों को बधाई दी तथा उनसे समाज व राष्ट्र की भलाई के लिए अपनी शिक्षा का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होने कहा” भविष्य के नेताओं को आकार देने व भारत में विकसित उच्च शिक्षा क्षेत्र में एक संस्थान की भूमिका पर विचार करते हुए, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानरुड़की का लक्ष्य स्नातकों को सीखने के लिए प्रोत्साहित करना एवं विश्व में हो रहे निरंतर परिवर्तनों व व्यवधानों के लिए राष्ट्रीय विकास में उन्हे योगदान देने हेतु तैयार करना है।‘’
अभिशासक परिषद के अध्यक्ष श्री बी.वी.आर. मोहन रेड्डी ने कहा, ” भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है, जो कई वर्षों से अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है। हमारे स्नातकों की गुणवत्ता इसका प्रमाण है, व इस प्रक्रिया में, स्नातकों की सफलता में उनके माता-पिता, परिवार व शिक्षकों की भूमिका को कम नहीं आंका जा सकता है। हम अपने स्नातकों को अवसरों का लाभ उठाने व समाज में योगदान करने हेतु प्रोत्साहित करते हैं।”
सभी 2,022 स्नातक छात्रों को दिल से बधाई देते हुए, श्री धर्मेंद्र प्रधान, माननीय शिक्षा मंत्री, ने कहा, “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को देखा है और स्वतंत्र भारत की विकास गाथा में एक अग्रणी संस्थान रहा है और इस अमृत काल में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानरुड़की और सभी स्नातक छात्रों को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र सुनिश्चित करना होगा। यह ज्ञान की सदी है और भारत की अध्यक्षता में,सहस्राब्दी पुरानी समझ एवं वसुधैव कुटुम्बकम के मूल्यों पर आधारित जी -20 विषय – “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य”; भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानरुड़की और इसके छात्रों, संकायो व पूर्व छात्रों को एक योजना बनानी चाहिए कि वे जी-20 के महान अवसर का उपयोग कैसे करना चाहते हैं।”
May be an image of one or more people and people standing
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments