देहरादून, फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी के सदस्यों ने मानवता को समाज में एक ऐसा संदेश दिया, जिससे फोटोग्राफर समाज को एक एहम स्थान मिला | सोसायटी के सदस्य गत वर्षों से प्रत्येक वर्ष एक कार्य गौ माता व बेसहारा पशुओं की सेवा में करते है जिसमे उनके उपचार मे आने वाली सभी दवाएं व चारा इत्यादि दून एनिमल वेल्फेयर सोसायटी को दान रूप मे दी जाती है, इस वर्ष श्री कृष्ण धाम गौशाला में नया शेड बना है जिसमें सोसायटी के सदस्यों ने 25 पंखे दवाएं अपने सहयोग से गौ माता को समर्पित किये जिसे आने वाले गर्मी मे मौसम में बेजुबानों को राहत मिल सके | इस पर आशु अरोड़ा संस्थापक दून एनिमल वेल्फेयर सोसायटी ने सभी सदस्यों व समिति के पदाधिकारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया व बेजुबानों के लिए प्रेम देखकर प्रशंसा की |
देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी के संस्थापक मनीष शर्मा जी ने बताया की समाज मे सभी हर तरह से किसी न किसी तरह अपनी भूमिका निभाते है, उसी क्रम में देहरादून का फोटोग्राफर समाज भी अपनी हर जिम्मेदारी को हमेशा निभाता आया है | समिति द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस पर रक्त दान शिविर व निशुल्क स्वस्थ जांच शिविर, समय समय पर सभी कंपनियों द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया जाता है इस नेक कार्य में समिति द्वारा व्यवस्थापक विजय मालिक जी, संस्थापक आसिफ असलम, गौरव नागपाल, विकास गुप्ता, संजय मित्तल, गगन बतरा, परविंदर बेदी, देवेश प्रजापति, तर्मिंदर् सिंह, , शिवराज ठाकुर, मनीष वर्मा, शुभम शर्मा, अनिल कुमार, नरेश वर्मा, जितेंद्र कुमार, तरुण राठौर, रेहान अस्वाल, गौरव गुप्ता, सुभाष, मुकुल कश्यप, शुभम् शर्मा, कुनाल, अदिल आदि थे |
Recent Comments