ॠषिकेश, स्वच्छ गंगा नदी बचाओ अभियान एवं लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान ने आज हिमालय दिवस के अवसर पर स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी चौक ऋषिकेश से चंद्रभागा नदी के वृक्षारोपण स्थल तक ‘हिमालय बचाओ नदी बचाओ’ रैली का आयोजन किया।
हिमालय बचाओ नदी बचाओ अभियान में संस्था के प्रमुख पर्यावरणविद् श्याम लाल ने कहा कि अगर हम हिमालय की तलहटी से जलवायु परिवर्तन को नहीं रोक सकते तो हमारे देश का मुकुट हिमालय दिन प्रतिदिन क्षीर्ण होते जा रहा है, हमें जल जंगल जमीन का संरक्षण करना होगा ताकि हिमालय सुरक्षित रह सके और हिमालय से बहती गंगा का जल निर्मल हो इसके लिए है हमें गंगा से जुड़ी हुई छोटी छोटी नदियों का संरक्षण करना होगा । इसके तहत चंद्रभागा नदी के किनारे स्वच्छ गंगा नदी बचाओ अभियान के तहत ORBIS फाइनेंस कंपनी द्वारा वृक्षारोपण स्थल के एक हेक्टेयर क्षेत्र में 1000 पौधों का उगाने का संकल्प किया है ।
सूखा कचरा प्रबंधन परियोजना के परियोजना समन्वयक नवीन नेगी ने बताया कि हम सभी को नदियों के किनारों को मिलकर स्वच्छ रखने का सार्थक कार्य करना चाहिए तभी हमारी गंगा नदी स्वच्छ रहेगी और जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान से हम लोग निजात पाएंगे | कार्यक्रम में संस्था की महिला संगठन की अध्यक्षा शशि लता पांडे, संगीता तिवारी, देवेश्वरी, लक्ष्मी, ललिता, पूजा कौसर एवं आनंदी मालती आदि उपस्थित रही |
Recent Comments