Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowकरंट की चपेट में आने से 5 बच्चे झुलसे, अस्पताल में भर्ती

करंट की चपेट में आने से 5 बच्चे झुलसे, अस्पताल में भर्ती

हल्द्वानी।  लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के एक घर में सगाई की खुशियों में एकाएक अफरातफरी मच गई, यहां छत पर टेंट लगाने के दौरान हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने के चलते 5 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये, आनन-फानन में परिजनों ने दो बच्चों को सुशीला तिवारी और बाकी को बेस अस्पताल में भर्ती कराया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां वार्ड नंबर 6 में व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के मकान में किराए पर रहने वाली महिला बबीता पत्नी मुनेश की बेटी की गुरुवार को सगाई थी, उसका विवाह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी युवक से तय हुआ है, गुरुवार की प्रातः परिवार के बच्चे टेंट के लोहे के पाइप छत में चढ़ा रहे थे, तभी एक पाइप मकान के पीछे से गुजर रही रेलवे की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिसके चलते छत में मौजूद आधा दर्जन बच्चे करंट का शिकार हो गए। गंभीर रूप से जख्मी बच्चों को क्षेत्र के विश्वास क्लीनिक में ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात 5 बच्चों को हल्द्वानी रैफर कर दिया गया। जिन बच्चों को गंभीर रूप से करंट लगा है उनमें आदित्य उम्र 9 वर्ष पुत्र मुनेश, आर्यन उम्र 14 वर्ष पुत्र पूरन, पलक उम्र 17 वर्ष पुत्री पूरन कुंद्रा निवासी इंदिरा नगर झोपड़पट्टी पंतनगर, रानों उम्र 12 वर्ष पुत्री मुनेश और सेम उम्र 14 वर्ष पुत्र जितेंद्र निवासी रुद्रपुर हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments