Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandभर्ती घपले की हो सीबीआई जांच: भंडारी

भर्ती घपले की हो सीबीआई जांच: भंडारी

चमोली। बदरीनाथ के विधायक राजेन्द्र भंडारी ने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा खड़े हो गये हैं। परिश्रम से परीक्षा देने वालों के स्थान पर भ्रष्टाचार, बेईमानी, घपले, धांधली करने वाले नियुक्ति पा रहे हैं। इसके खिलाफ उत्तराखंड का युवा, बेरोजगार, छात्र- छात्राएं उठ खड़े हुए हैं। अब नेता, भ्रष्टाचारी, नकल गिरोह, सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते हैं। जवाब तो देना ही होगा। गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत में बदरीनाथ के विधायक राजेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा यूकेएसएसएससी भर्ती, विधानसभा नियुक्ति और अन्य सभी उन परिक्षाओं की जांच जिसमें धांधली हुई है। इन सब पर उच्च न्यायालय के सिटिंग न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई द्वारा जांच की जानी चाहिए। 2000 से अब तक विधानसभा नियुक्ति समेत आयोगों या किसी भी आउट सोर्सिंग द्वारा की गई परीक्षा नियुक्ति की जांच की जाय। बदरीनाथ के विधायक राजेन्द्र भंडारी ने कहा मुझ पर अपने रिश्तेदारों को नियुक्ति देने का आरोप है। उस मामले की भी जांच होनी चाहिए। कहा बिना तय प्रक्रिया के कैसे नियुक्तियां हुईं। इन सब पर शीघ्र सीबीआई जांच हो। सरकार स्पष्टीकरण की मुद्रा में नहीं एक्शन करने की स्थिति में दिखाई देनी चाहिए। प्रेस वार्ता में जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष उषा रावत समेत कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments