(त्रिभुवन जोशी)
पिथौरागढ़, क्वीरीजिमिया गांव में लोग बीमार पड़े तो लोगों के कंधे ही बन जाते हैं ऐंबुलेंस, आपको बता दें कि यह ताजा मामला सीमांत क्षेत्र विकासखंड मुनस्यारी के दूरस्थ क्षेत्र उच्च हिमालय में स्थित क्वीरीजिमिया गांव का है I जिसमें क्वीरीजिमिया गांव के ग्रामीणों के कंधे ही उनके लिए ऐंबुलेंस है l सड़क से आठ किलोमीटर दूर बसे इस गांव के लोग मरीजों को डोली में डालकर सड़क तक पहुचा रहे हैं l
बीते बृहस्पतिवार को क्वीरीजिमिया गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग कल्याण सिंह पछाई बीमार पड़ गये I गांव में उपचार की कोई सुविधा नहीं है l हालत खराब होने पर ग्रामीणों ने उन्हें डोली में डाला और आठ किलोमीटर पैदल दूरी तय कर उन्हें सड़क तक पहुंचाया गया l वहाँ से उन्हें वाहन के जरिए मुनस्यारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया l क्वीरीजिमिया गांव के ग्रामीणों ने बताया कि क्वीरीजिमिया गांव को सड़क से जोड़ने के लिए कई बार आवाज उठाई जा चुकी है, आंदोलन करने के बावजूद भी अभी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है, पिछले दिनों ग्रामीणों को सड़क स्वीकृत की जानकारी दी गयी थी, लेकिन सड़क का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ, ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क निर्माण कार्य नहीं कराये जाने पर फिर आंदोलन करने की चेतावनी दी है l
सीमांत तहसील में ABVP के कार्यकर्ताओं ने uksssc भर्ती की सीबीआई जांच की रखी मांग
(त्रिभुवन जोशी)
पिथौरागढ़, उत्तराखंड UKSSSC व विधानसभा में हुई नियुक्ति में भ्रष्टाचार व घोटाले के मामले को लेकर निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुनस्यारी इकाई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया, ABVP के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणेश सिंह नेगी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कार्यालय मुनस्यारी में एकत्रित होकर उपजिलाधिकारी मुनस्यारी भगत सिंह फोनिया के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेजा | वहीं प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कहा कि ABVP मांग करती है कि जो भी इस भर्ती घोटाले में लिप्त हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले और सीबीआई जांच हो ।
13 माइग्रेशन गांवों को हैली सेवा सस्ती दरों पर सोमवार तथा मंगलवार को मिलेगी सेवा, जिपंस मर्तोलिया की पहल लाई रंग
मुनस्यारी, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की पहल रंग लाई। उत्तराखंड शासन के उड्डयन विभाग ने पहली बार माइग्रेशन क्षेत्र के 13 गांवों को न्यूनतम किराया पर हैली सेवा पांच मई से उपलब्ध करा दी है। सप्ताह में दो दिन सोमवार तथा मंगलवार को मांग के आधार पर हैली सेवा आम जनता को मिलेगी।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया दो माह से हैली सेवा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। प्रशासन की लापरवाही के चलते शासन के आदेश को लागू करने में लंबा समय लग गया।
जिला अधिकारी डां आशीष चौहान के आदेश के बाद उपजिलाधिकारी बीएस फोनिया ने इसकी सार्वजनिक सूचना जारी की। तहसील कार्यालय में इसका बुकिंग काउंटर खोला गया है। हर सप्ताह सोमवार तथा मंगलवार को हैली सुविधा मल्ला जोहार तथा रालम क्षेत्र के लिए उपलब्ध रहेगी।
आपदा की घटना से घायल तथा बीमार लोगों को यह सुविधा प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने इसके लिए जिलाधिकारी पिथौरागढ़ तथा उत्तराखंड शासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अगले साल 15 मई से आम जनता के लिए इस सुविधा को लागू करवाया जाएगा। उन्होंने आम जनता से इस हैली सेवा का लाभ उठाने की अपील की।
Recent Comments