देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में आ रही गड़बड़ी की शिकायतों पर मीडिया से अनोपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है तथा हमारे प्रदेश के सभी नौजवानों के रोजगार से जुड़ा मामला है। मुख्यमंत्री ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि विजिलेंस को दरोगा भर्ती की जांच सौंप दी गई है दरोगा भर्ती 2015 में हुई थी जिसके तमाम चयनित अभ्यर्थी इस समय तमाम थाने चौकियों में काम कर रहे सीएम के अनुसार विजिलेंस अपना काम भी शुरू कर दिया है,
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में जहां भी गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही है वहां हमने सख्त जांच के आदेश दे दिये हैं। कुछ मामले एसटीएफ को दिये गये हैं एवं कुछ पर विजिलेंस को नियुक्त किया गया है।
Recent Comments