Monday, November 25, 2024
HomeNationalसर्राफा बाजार में सोना हुआ धड़ाम, 8200 रुपये गिरा गोल्ड का दाम

सर्राफा बाजार में सोना हुआ धड़ाम, 8200 रुपये गिरा गोल्ड का दाम

नई दिल्ली: अगर आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आपके पास सुनहरा मौका है कि आप सोने के ऑल टाइम हाई रेट से काफी कम कीमत में सोना खरीद सकते हैं. अगर हम सोने के आज के भाव की इसके ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो सोना अभी भी 8,200 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता बिक रहा है.

सर्राफा बाजार में ये रहा सोने का भाव

सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने के भाव में 350 रुपये प्रति दस ग्राम गिरावट देखने को मिली थी. इसके बाद रविवार को सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला. गुड रिटर्न्स के मुताबिक, शनिवार को 22 कैरट सोने का भाव 47,300 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया था. इसके बाद सोमवार को 22 कैरट सोने के भाव में 150 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली. अब सोना 47,150 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया है. वहीं अगर 24 कैरट सोने की बात करें, तो इसमें शनिवार को 380 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली थी. इसके बाद शनिवार को 24 कैरट सोने का भाव 51,600 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया था. इसके बाद सोमवार को 24 कैरट सोने के भाव में 160 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली. अब सर्राफा बाजार में 24 कैरट सोने का भाव 51,430 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है. साल 2020 के अगस्त महीने में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था. अगस्त, 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया था. आज अगर हम सोने के मौजूदा भाव की इसके ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो आप पाएंगे कि सोना वर्तमान में 8,200 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता बिक रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments