देहरादून, टपकेश्वर महादेव शोभायात्रा द्रोणनगरी में धूमधाम से निकली, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोभायात्रा को शिवाजी धर्मशाला से रवाना किया,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ टपकेश्वर महादेव मंदिर के 108 श्री महंत कृष्णा गिरी महाराज भी मौजूद रहे, यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के जयकारे लगाए और भजनों पर जमकर झूमे।
मंगलवार को टपकेश्वर महादेव मंदिर के 108 श्री महंत कृष्णा गिरी महाराज के सानिध्य में शिवाजी धर्मशाला से सुबह 11 बजे आतिशबाजी और पुष्पवर्षा के साथ शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, हनुमान मंदिर, राजा रोड, कोतवाली, होते हुए पलटन बाजार, जंगम शिवालय, घंटाघर, चकराता रोड, बिंदाल, दुर्गामल्ल पार्क, डाकरा बाजार, गढ़ी चौक होते हुए टपकेश्वर महादेव मंदिर में पहुंची। सेवादारों की टीम पुलिस का सहयोग करने में जुटी
यात्रा को भव्य बनाने के लिए हेलीकाप्टर से शिवाजी धर्मशाला, पलटन बाजार और घंटाघर पर फूलों से वर्षा की गयी ।
शोभायात्रा के दौरान आमजन को परेशानी न हो इसके लिए सेवादारों की टीम पुलिस का सहयोग करने में जुटी है। यात्रा के पीछे पीछे मार्ग पर सफाई की जा रही है। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों के अलावा व्यापारियों की ओर से यात्रा मार्ग पर स्टाल लगाकर पानी, जूस, खीर का प्रसाद, फल आदि वितरित किया गया।
भव्य शोभायात्रा में मंदिर के दिगंबर भरत गिरी, महापौर सुनील उनियाल गामा, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राजपुर रोड विधायक खजान दास, विशाल गुप्ता, सेवादल के अध्यक्ष गोपाल कुमार गुप्ता, महासचिव महेश खंडेलवाल आदि रहे।
Recent Comments