हरिद्वार 25 जुलाई (कुलभूषण) मध्य हरिद्वार स्थित माडल कालोनी में सर्वेश्वर महादेव मंदिर में कालोनी के 21 परिवारों ने पार्थिव शिवलिंग की स्थापना कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर कल्याण की कामना की। पंडित विवेकानंद जोशी ने पूजा अर्चना संपन्न करायी। श्रद्धालुओं को शिव पूजन का महत्व बताते हुए पंडित विवेकानंद जोशी ने बताया कि हिंदू धर्म में भगवान शिव को कल्याण का देवता माना गया है। जिनकी साधना के लिए श्रावण मास शुभ माना गया है। महादेव के भक्त उनकी तरह.तरह से पूजा करके उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। कोई उनके साकार स्वरूप यानि मूर्ति की पूजा करता है तो कोई उनके निराकार स्वरूप यानि शिवलिंग की पूजा करता है। सनातन परंपरा में अलग.अलग प्रकार के शिवलिंग की पूजा के अलग.अलग फल बताए गए हैं। लेकिन सभी प्रकार के शिवलिंग में पार्थिव शिवलिंग पूजन का विशेष महत्व है। गुरूप्रसाद जोशी ने कहा कि सावन के महीने में पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से जीवन से जुड़ी बड़ी से बड़ी बाधाएं दूर हो जाती हैं और शिव कृपा से सभी कामनाएं पूरी होती हैं। पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने वाले साधक के जीवन से अकाल मृत्यु का भय दूर हो जाता है। धन.धान्यए सुख.समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। पूजन में सम्मिलित हुई मातृशक्ति ने सभी के कल्याण की कामना की। कई घंटे तक पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना कर परिवारों में सुख समृद्धि की कामना की।
श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर किया नमन
हरिद्वार 25 जुलाई (कुलभूषण) आम आदमी पार्टी ने पार्टी कार्यालय रानीपुर मोड़ पर श्रीदेव सुमन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्वाजलि अर्पित की । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि 1947 से पूर्व राजे रजवाड़ों का बोलबाला था। जनता को अंग्रेजो के साथ साथ राजाओं के अत्याचार भी सहने पड़ते थे। श्रीदेव सुमन की जन्मस्थली टिहरी गढ़वाल की भी यही स्थिति थी। उन्होंने राजशाही को खत्म करने और जनता राज को लागू करने के लिए आंदोलन की शुरुवात की।1939 में सामंती अत्याचारों के विरुद्ध टिहरी राज्य प्रजामंडल की स्थापना हुई ओर सुमन जी इसके मंत्री बनाये गए । 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में वह 15 दिन जेल में रहे । 21 फरवरी 1944 को उनपर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर भारी आर्थिक दंड लगा दिया गया। सुमन जी ने अर्थदंड देने कि जगह जेल जाने का रास्ता चुना।आज के दिन को बलिदान दिवस के रूप में भी मनाते है।
महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि श्रीदेव सुमन जी एक महान क्रांतिकारी बलिदानी नेता थे। उन्होंने 1944 में आमरण अनशन शुरू कर दिया । शासन ने उनका अनशन तुड़ाने का काफी प्रयास किया जेल मेउन्हें काफी यातनाएं दी गयी परंतु वे अडिग रहे जेल में रहते हए 84 दिन बाद 25 जुलाई 1944 को अपना शरीर त्याग दिया । उन्हें निधन के बाद आंदोलन और तेज हुआ और अंत मे राजशाही का अंत हुआ और प्रजातंत्र की जीत हुई । श्रधांजलि देने वालो में प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा महानगर अध्यक्ष अनिल सती सचिव पवन कुमार धीमान हरिकेश मोहन उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता दानिश मौजूद रहे।
कावडियो व पुलिसकर्मियों व पुष्प वर्षा कर किया अभिनन्दन
हरिद्वार 25 जुलाई (कुलभूषण) हरिद्वार से गंगा जल लेकर रवाना हो रहे षिवभक्तो का हरिद्वार नागरिक मंच व सक्षम संस्थान द्वारा पुश्पवर्शा कर अभिनन्दन किया गया साथ ही कांवड मेला सम्पन्न करा रहे पुलिस के जवानो पर भी पुश्पवर्शा कर उनका उत्साहवर्धन किया गया
हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीष लाल पाहवा ने बताया कि संस्था द्वारा 18 से 24 घंण्टे डयूटी कर रहे पुलिस कर्मियो को पानी की बोतले जूस एवं बिस्कूट के पैकेट उपलब्ध करायी गये द्य
जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि सावन के महीने में हरिद्वार के होने वाले विशाल कावड़ मेले को विश्व पटल पर एक पहचान है और इस मेले में संपूर्ण भारत वर्ष से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु भोले के भक्त कावड़ लेकर हरिद्वार आते है और यहां से गंगा जल लेकर अपने अपने गंतव्य पर पहुंचकर शिवरात्रि पर भगवान शंकर का जल अभिषेक करते है।ऐसे विशाल कावड़ मेले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी दिनरात व्यवस्था बनाने व मेले को षांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कार्यरत रहते है ऐसे में समाजिक संस्थाओ का भी दायित्व बनता है कि वह पुलिस के जवानों का उत्साहवर्धन करने के लिए आगे आये इस अवसर पर मधुसुदन अग्रवालए प्रमोद शर्मा एड०अरविन्द शर्मा एस एस राणा राघव विनोद मित्तल प्रवीण अग्रवाल उपस्थित रहे
फोटो न03
शांतिकुंज परिवार ने निकाली जनजागरण कांवड़ यात्रा
हरिद्वार 25 जुलाई (कुलभूषण) महाकाल शिव की विशेष पूजा अर्चना के लिए सावन का महीना उत्तम माना गया है। इसीलिए सावन में शिव के धाम हरिद्वार में बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार आते हैं। इन्हीं यात्रियों.कांवड़ियों को पतित पावनी मां गंगे को स्वच्छ एवं निर्मल बनाये रखने आदि के संदेश देने के उद्देश्य से शांतिकुंज ने जनजागरण यात्रा निकाली।
यात्रा के विषय पर चर्चा करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉण् प्रणव पण्ड्या ने कहा कि गायत्री साधक शांति के साथ अपनी यात्रा पूरी की। यात्रा के दौरान मिलने वाले कांवड़ियों यात्रियों एवं राहगीरों को पतित गंगा की निर्मलता एवं पवित्रता को ध्यान में रखते हुए अपवित्र वस्तुएँ से बचाये रखने के लिए सहयोग माँगा। साथ ही इस हेतु साहित्य नशा उन्मूलन वृक्ष गंगा अभियान निर्मल गंगा जन अभियान क्या करें क्या न करें जैसे संदेश परक पत्रक भी बाँटे गये। संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे निर्मल गंगा अभियान के अंतर्गत माँ गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाये रखने में कांवड़ियों सहित आमजन से भी अपील की।
जनजागरण यात्रा के गेट तीन से निकली और भोपतवाला हरकी पौड़ी होते हुए रानीपुर मोड़ पहुंची और उसके पश्चात देवसंस्कृति विश्वविद्यालय और हरिपुर कलाँ होते हुए वापस गायत्री तीर्थ लौट आयी।
फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच पाया आग पर काबू
हरिद्वार 25 जुलाई (कुलभूषण)सोमवार को बडे सवेरे 02रू50 बजे में सिटी कंट्रोल द्वारा आर टी सेट के माध्यम से सूचना दी गई की चंडी पुल के पास गड्ढा पार्किंग मैं बाइकों में आग लगी है इस सूचना पर फायर स्टेशन मायापुर से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी य के नेतृत्व में 02 फायर यूनिटें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई व घटनास्थल पर जाकर देखा कि चंडी पुल के पास गड्ढा पार्किंग में बाइकों में आग लगी थी फायर यूनिट ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एम एफ ई से होज पाईप फैलाकर आग को बुझाना प्रारंभ किया आग की अधिकता के दृष्टिगत कांवड़ मेला में तैनात फायर यूनिट रोड़ी बेलवाला से एक टैंकर को घटनास्थल पर मंगवाया गया सभी फायर यूनिटों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझा कर शांत किया गया इस अग्निकांड में लगभग 13 मोटरसाइकिल तथा तीन स्कूटी पूर्णता जल गई घटनास्थल पर अग्निशमन अधिकारी भी मौजूद थे।
कांवड मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने किया निरीक्षण।
हरिद्वार 25 जुलाई(कुलभूषण) कांवड मेला क्षेत्र में शिवभक्त कांवडियों का अपार जनसैलाब उमड़ रहा है अब सम्पूर्ण कांवड़ मेला क्षेत्र कांवडियों से ही भरा हुआ है। डाक कांवड़ के कारण सम्पूर्ण क्षेत्र में डाक कांवडियों की लगातार वृद्धि हो रही है। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने शंकराचार्य चौक तुलसी चौक शिवमूर्ति चौक बाल्मिकी चौक ललतारा पुल अपर रोड बिड़ला घाट चण्डी चौक रोड़ी बेलवाला विष्णु घाट गौ घाट क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित क्षेत्रों के जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जब तक सभी डाक कांवडियें हरिद्वार से प्रस्थान न कर जाये तब तक सभी मजिस्ट्रेट अपने.अपने क्षेत्रों में सजग रहेगे क्योंकि सम्पूर्ण कांवड़ काल के दौरान यह समय सबसे संवेदनशील है इसलिये हमें और अधिक तत्परता से अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। जिलाधिकारी ने सी0सी0आर0 टावर से भी कांवड मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा वहां पर भी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये कि इस समय हरकी पैडी के आस पास का क्षेत्र तो संवेदनशील है ही परन्तु अब डाक कांवडियों की अपार भीड़ अपने अपने गंतव्य स्थानों पर प्रस्थान कर रही है इन सभी क्षेत्रों के मजिस्ट्रेटों की और अधिक जिम्मेदारी है कि वे अपने अपने पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर ही रहते हुए कोई भी समस्या यदि होती है तो उसका समय रहते हुए अपने विवेक से निस्तारित करने का प्रयास करें तथा वस्तु स्थिति उच्च अधिकारियों को तुरन्त अवगत कराते रहें। जिलाधिकारी ने पुलिस कंट्रोल रूम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ डाक कांवड की सुचारू व्यवस्था के लिये समीक्षा भी की।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी ;वित्तद्ध वीर सिंह बुधियाल अपर जिलाधिकारी ;प्रशासनद्ध प्यारे लाल शाह नगर मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह एस0डी0एम0 पूरन सिंह राणा एवं रेडक्रास सचिवध्जोनल मजिस्ट्रेट डा0 नरेश चौधरी भी उपस्थित रहे।
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम एवं मठ के सचिव स्वामी नित्यषुद्वानंद महाराज हुए ब्रहमलीन
हरिद्वार 25 जुलाई (कुलभूषण) रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम एवं मठ के सचिव स्वामी नित्य शुद्धानंद महाराज ब्रह्मलीन हो गए हैं 80 साल की उम्र में उन्होंने रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम परिसर में अंतिम सांस ली जानकारी रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम एवं मठ के सह सचिव स्वामी उमेश्वरानंद मंजू महाराज ने दी
रामकृष्ण मिशन के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक स्वामी दयाधिपानंद महाराज;डॉ शिवकुमारद्ध ने बताया कि स्वामी नित्य शुद्धानंद महाराज ने रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम एवं मठ कनखल की सचिव के रूप में 40 सालों तक सेवा की उन्होंने रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल कनखल को ऊंचाइयों तक पहुंचाया 1942 में पश्चिम बंगाल मैं उनका जन्म हुआ था कोलकाता से उन्हें 40 साल पहले हरिद्वार रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम एवं मठ सचिव के रूप में भेजा गया कोरोना महामारी के कठिन दौर में उन्होंने 2 सालों तक समर्पित भाव से जनसेवा की और गरीबों को घर.घर दवाई और खाद्यान्न पहुंचाया
उनके निधन पर विभिन्न राजनैतिज्ञो व सामाजिक संस्थाओ से जुडे लोगो ने अपने श्रृद्वासुमन अर्पित करते हुए चिकित्सा सेवा जगत एवं संत समाज की एक अपूरणीय क्षति बताया
Recent Comments