देहरादून, कांग्रेस पार्टी ने देहरादून के युवा नेता वैभव वालिया को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में संचार विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। साथ ही संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश के साथ संबद्ध किया गया है। वालिया ने नई जिम्मेदारी के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी की मजबूती के लिए पूरजोर प्रयास करेंगे।
फ्रेंडली मास्टर्स मैच : उत्तराखंड फुटबाल क्लब ने डीएफए को 5-3 से हराया
देहरादून, फ्रेंडली मास्टर्स फुटबाल मैच में उत्तराखंड फुटबाल क्लब ने देहरादून फुटबाल एकेडमी (डीएफए) को 5-3 से हरा कर फ्रेंडली मैच जीत लिया। खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड और देहरादून फुटबॉल एकेडमी के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एक दिवसीय फ्रैंडली मैच का आयोजन मार्शल स्कूल ईसी रोड देहरादून में मार्शल स्कूल के अध्यक्ष रजनीश जुयाल के द्वारा उद्घाटन किया गया। दोस्ताना मैच में उत्तराखंड के पूर्व नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया। क्लब की तरफ से मनोज नेगी, रविन्द्र भंडारी, सुरेन्द्र पुन, गौरी ने गोल मारे, एकेडमी की तरफ से नरेश, कमल रावत, जितेन्द्र ने गोल मारे। खेलो मास्टर्स गेम्स फेडरेशन के महासचिव विरेन्द्र रावत ने सभी खिलाड़ियों का आभार जताया।
पुराने पेड़ को काटने पर आपत्ति, लोगों ने जताया विरोध
देहरादून, पर्यावरण संरक्षण को लेकर नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंटस एंड स्टूडेंट्स के पदाधिकारियों ने यमुना कालोनी में एक पुराने पेड़ को काटने पर आपत्ति जताई। एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि कुछ लोग बिना किसी कारण के पेड़ काटने की तैयारी कर रहे हैं। रविवार को लोगों ने मौके पर एकत्रित होकर पेड़ काटने का विरोध किया। साथ ही इस संबंध में डीएफओ को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया ।
Recent Comments