Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandनशे के कारोबारी बेख़ौफ : 120 नशे के इंजेक्शनों के साथ किया...

नशे के कारोबारी बेख़ौफ : 120 नशे के इंजेक्शनों के साथ किया युवक को गिरफ्तार

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, नैनीताल जनपद में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। कोतवाली व मंगल पड़ाव चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से एक युवक को नशे के इंजेक्शन बेचते हुए पकड़ा है। नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। नशे के कारोबारी नए तरीके से ग्रामीण इलाकों में अपने कारोबार को फैला रहे हैं और इसकी सप्लाई दूसरे राज्यों से यहां की जा रही है। पुलिस द्वारा समय-समय पर नशे के इंजेक्शन सप्लायरों के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाने के बाद भी पुलिस ने उसके पास से 120 नशे के इंजेक्शन बरादम किये हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
आपको बता दें कि एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को अवैध नशे के इंजेक्शन सप्लायरों के विरूद्ध थाना चौकी क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया है। जिसके चलते एसपी सिटी हरबंश सिंह, सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी के सफल परिवेक्षण में हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में
मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज कश्मीर सिंह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चौकिंग पर निकले थे, इसी दौरान स्थानीय श्री रामलीला मैदान में एक युवक संदिग्धावस्था में खड़ा दिखाई दिया। जब उसे पूछताछ के लिए पास आने के लिए कहा गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में उसके बैग से 120 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम आसिफ अली पुत्र बाबू अली निवासी मो. इन्द्रानगर कस्बा रिठोरा थाना हाफिजगंज बरेली व हाल निवासी पप्पू का बगीचा इन्द्रानगर बताया। उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह उक्त इंजेक्शनों को अपने साढ़ू शकील पुत्र हफीज खान निवासी लाल स्कूल के पास गली नं 18 बनभूलपुरा से खरीद कर लाया है और इन्हें बेचने के लिए ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने पकड़े गये तस्कर से इस कारोबार से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां भी जुटाई हैं। पुलिस ने पकड़े गये युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज कर आरोपी को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया। वहीं पुलिस इसके साढू़ की तलाश में भी लग गयी है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम कां0 हितेन्द्र वर्मा, कमलेश नौला, उमेश पंत थे।

नशे के कारोबार के मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

आपको बता दें कि नशे का यह कारोबार सिर्फ महानगर क्षेत्र में फैल चुका है। इसकी पुष्टि लगातार होती रही है। विगत दिवस बुधवार को भी बनभूलपुरा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शनों के साथ गौलापार बागजाला निवासी शाहिल पुत्र अय्यूब तथा वार्ड नं0 31, मोहम्मदी चौक इन्द्रानगर निवासी मोहम्मद इमरान पुत्र इन्तियाज हुसैन को गिरफ्तार किया है।
बहरहाल नशे के सौदागरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक कामयाबी हासिल जरूर की है। लेकिन नशे के कारोबार का मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए जरूरी तो है ही लेकिन साथ ही युवाओं को नशे की जद से बचाना भी एक बहुत बड़ी चुनौती है।

 

आस्था : घनसाली के पट्टी ग्यारहगांव हिंदाव में कटकेश्वर महादेव में अनोखा खम्ब कौथिग

(जितेंद्र राणा)

टिहरी, जनपद में घनसाली विधानसभा के अंतर्गत पट्टी ग्यारहगांव हिंदाव में कटकेश्वर महादेव का ऐतिहासिक मेला (खम्ब का कौथिग) की वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार क्षेत्रीय लोगों द्वारा भव्य 16 जून को भव्य आयोजन किया गया। क्षेत्रीय लोगों ने कटकेश्वर महादेव के भव्य मंदिर की विधिवत पूजा अर्चना की।

 

कटकेश्वर महादेव का मेला आज भी आपसी तालमेल और भाईचारे का जीता जागता उदाहरण है। जिसमें कटकेश्वर महादेव मंदिर में लगे झूले का एक खंभ अखोड़ी व दुसरा खंभ नौगांव ढुंग की तरफ से लाया जाता हैं।

आज भी पूरे क्षेत्र के लोग मिलजुलकर खम्ब कई मिलों दूर से लाकर मेले का आयोजन करते हैं, मंदिर के पुनर्निर्माण में भी क्षेत्रीय जनता ने बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी देकर क्षेत्रीय एकता की मिशाल पेश की है।

मन्दिर के पुनर्निर्माण में किसी भी सहयोगी की हिस्सेदारी को कम नहीं आंका जा सकता है। सभी क्षेत्रवासी ने मंदिर के पुनर्निर्माण में अहम भागीदारी निभाई है। एवं सभी क्षेत्रवासियों का कटकेश्वर महादेव मंदिर के पुननिर्माण में अविस्मरणीय योगदान एक प्रेरणा का काम करेगा।

विशेष रूप से मन्दिर समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह मेहरा , रूप सिंह बाजियाला , ललिता प्रसाद नैथानी , करण सिंह रगड़वाल जी के कई सालों के भगीरथ प्रयास से आज़ कटकेश्वर महादेव के भव्य मंदिर का पुनर्निर्माण संभव हो सका।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments