चमोली, उत्तराखण्ड़ में जंगली जानवरो का लोगों कई बार हमले कर चुके हैं, लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत में हैं, आज चमोली जिले के ग्राम पंचायत खैनूरी की दो महिलाओं को ननोली तोक में घास काटते समय भालू ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना संबंधित विभाग को दे दी गई है।पुलिस विभाग को भी अवगत कर दिया गया हैं, वन विभाग को पूर्व में भी अवगत करा दिया गया था। क्योंकि पूर्व में ग्रामीणों के कई जानवर व गोशालय भालू ने तोड़ कर मार दिए थे। वन विभाग से भालुओं से ग्रामीणों की जान माल की रक्षा की जाय।
Recent Comments