भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. आज ग्राहकों को राहत मिली है. सोने-चांदी के रेट्स आज कम हो गए हैं.
999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 50725 रुपये में मिल रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 60164 रुपये की हो गई है.
मालूम हो कि सोने-चांदी के रेट्स दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला सोना आज 50522 रुपये का बिक रहा है. 916 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत कम होकर 46464 रुपये हो गई है. 750 प्योरिटी वाला सोना आज 38044 रुपये का हो गया है. इसके अलावा 585 प्योरिटी वाला सोना आज 29674 रुपये में मिल रहा है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट आज कम होकर 60164 रुपये पहुंच गए हैं.
कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी?
सोने-चांदी के दाम में आज कमी आई है. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 710 रुपये, 995 प्योरिटी वाला सोना 707 रुपये, 916 प्योरिटी वाला सोना 650 रुपये सस्ता हो गया है. इसके अलावा, 750 शुद्धता वाले सोने के दाम 532 रुपये और 585 प्योरिटी वाले सोने के दाम 415 रुपये कम हो गए हैं. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो आज इसके दाम 748 रुपये कम हो गए हैं.
शुद्धता मंगलवार सुबह का भाव मंगलवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50725 50647
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995
50522 50444
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 46464 46393
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 38044 37985
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29674 29628
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 60164 59966
ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है.
22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.
21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा.
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.
14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.
गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.
Recent Comments