(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- इन दिनों जनपद का दश्ज्यूला क्षैत्र महड़ चण्डिका बन्याथ के चलते श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बना हुआ है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त जन महड़ गॉव पहुंचकर पूण्य अर्जित कर रहे है।
दिवारा बन्याथ समिति द्वारा इस धार्मिक आयोजन को भब्य रूप दिया गया है, धार्मिक परम्पराओं के बीच यहाँ भक्तजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी खूब लुफ्त उठा रहे है। प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों को महड़ पहुंच रहे है।
दिवारा बन्याथ समिति के प्रयासों से प्रत्येक दिन सायं 3 बजे से दर्शक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का खूब आंनद ले रहे है। मुख्य पंडाल में स्थानीय कलाकारों सहित वाहर से आये कलाकारों की धार्मिक व सांस्कृतिक प्रस्तुति पर दर्शक देर सांय तक झूमते नजर आ रहे है।
आज लोक गायिका हेमा नेगी करांसी, सीमा गुसाईं, आरती गुसाईं ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर सांय तक दर्शक लोक कलाकारों की प्रस्तुति का लुफ्त उठाते रहे।
इस बीच लगातार आने वालै श्रद्धालुओं के लिए भक्तजनो द्वारा भं जडारे खा आयोजन.मी किया जा रक्षा है।
Recent Comments