Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandराज्य आंदोलनकारियों का 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर धरना/उपवास...

राज्य आंदोलनकारियों का 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर धरना/उपवास चौथे दिन भी जारी

देहरादून, शहीद स्मारक में पीड़ित राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों को देय 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर जारी धरना/उपवास चौथे दिन भी जारी रहा।
आज उपवास पर पंकज रावत,विकास नगर से राम किशन,देव नौटियाल, चिन्यालीसौड़ से पंकज रावत, हल्द्वानी से मनोज जोशी, उमेश जोशी कोटद्वार से क्रांति कुकरेती देहरादून से अम्बुज शर्मा,विकास रावत, लैंसडाउन से सुशील बौंठियाल बैठे।
आज शहीद स्मारक में आंदोलन को समर्थन देने सेवारत आंदोलनकारी कर्मियों में डॉ महावीर सजवाण उद्योग विभाग तथा आबकारी विभाग के श्री शिव प्रसाद भी पहुंचे। डॉ सजवाण ने आंदोलन को आंदोलनकारियों की अपरिहार्यता बताते हुये सरकार से अपील की कि आंदोलनकारियों की न्यायोचित माँग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करे।
आज के आंदोलन को समर्थन देने आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, सुशील विरमानी, नित्यानंद बंगवाल,प्रताप सिंह चौहान, प्रमोद पन्त, उत्तरकाशी से सुनील राणा,महिला मंच से द्वारिका बिष्ट, शिव देइ बुटोला, शांति बुटोला, विनोद असवाल, धर्मानन्द भट्ट,अर्जुन सिंह, , प्रभात डंडरियाल, आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments