Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandनेशनल हैंडलूम एक्सपो में चौथा दिन उमड़ी भीड़ खरीददारी में भा रहे...

नेशनल हैंडलूम एक्सपो में चौथा दिन उमड़ी भीड़ खरीददारी में भा रहे हैं

देहरादून, रेस कोर्स प्ले ग्राउंड देहरादून में चौथा दिन चले नेशनल हैंडलूम एक्सपो में  लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है देहरादून में प्रतिवर्ष की तरह आयोजित होने वाला बहुत चर्चित नेशनल हैंडलूम एक्सपो 23 मई 2022 से 5 मई 2022 तक रेस कोर्स प्ले ग्राउंड देहरादून में आयोजित किया गया है वही आज मेले का चौथा दिन है जहां लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है नेशनल हैंडलूम एक्सपो मैं कर्नाटक की सिल्क किरासन जिसमें महेश्वरी सिल्क कैप्सूल चीन रोज आम पाती प्रिंटेड सिल्क कॉटन कांजीवरम सिल्क 40000 तक की साड़ी उपलब्ध है आदि उपलब्ध है जो कि कस्टमर यहां पर आकर बहुत पसंद कर रहा है साथ ही यहां पर मेले में काफी भीड़ देखने के बाद थोड़ा सा बारिश हुई मजा किरकिरा कर दिया उसके बाद भी ग्राहकों की भीड़ लगी रही नेशनल हैंडलूम एक्सपो का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं और यहां पर खूब खरीदारी करते हैं यह मेला 5 जून तक चलेगा साथ ही हर रोज संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी व अन्य कलाकारों के साथ यहां पर रंगारंग कार्यक्रम किया जाता है जोकि जनता का मन भा जाता है
उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ियां दरी कालीन राजस्थान की जयपुरी चादरे बिहार की टसर एवं भागलपुरी ड्रेस मैटेरियल एवं साड़ियां कर्नाटक की कांजीवरम सिल्क साड़ियां पश्चिम बंगाल की बालचोरी साड़ियां आंध्र प्रदेश कि सिल्क साड़ियां मध्य प्रदेश की चंदेरी एवं महेश्वरी साड़ियां बेडशीट मफलर खादी ड्रेस मैटेरियल उत्पाद उपलब्ध है साथ ही इस मेले में खाने की जैसे गढ़वाली राजस्थानी आदि यहां पर उपलब्ध है मेले की खास बात यह है कि उद्योग निदेशक सुधीर चंद्र नौटियाल हिमाद्रि एंपोरियम में लोगों द्वारा बनाए गए विशेष हाथ की कारीगरी अलग-अलग वस्तुएं उपलब्ध है उन्होंने बताया कि यहां पर हर सुविधा के लिए जैसे कि बंगाल कर्नाटक और पहाड़ी टोपी पहाड़ी डालें पहाड़ी खाना राजस्थानी फूड उपलब्द ह अधिकारियों कैसी चमोली शैली डबराल एमएस नेगी गिरीश चंद कुंवर बिष्ट एस पी खंडूरी प्रदीप नेगी आदि उपस्थित है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments