देहरादून। नाबालिक से मिलकर निजी पलों की फोटो लेकर बाद में उसे सोशल साइट पर अपलोड करने के आरापी को राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जम्मू कश्मीर के कठुआ क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस दून लाई। यहां उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। आरोपी दून में एमबीए की पढ़ाई के दौरान पीड़िता के संपर्क में आया। राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि लड़की के पिता के भाई ने 26 अक्तूबर 2021 को केस दर्ज कराया। आरोप लगाया कि उनके भाई की पुत्री जो कक्षा नौ की छात्रा है, उसकी एक युवक से जान पहचान हो गई। उसने अपना नाम सुजीत चौहान बताया। दोनों मिले तो आरोपी ने उसकी निजी पलों की फोटों की खींच ली। पीड़िता को बाद में आरोपी के चरित्र के बारे में पता लगा तो वह उससे अलग हो गई और फोन पर भी ब्लॉक कर दिया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने पीड़िता की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और उस पर पीड़िता के अश्लील फोटो अपलोड कर दिए। विरोध करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में पीड़िता के परिजनों को पता लाग तो पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान आरोपी की लोकेशन जम्मू कश्मीर में मिली। वहां से गिरफ्तार कर आरोपी को पुलिस दून लाई। आरोपी की पहचान सुरजीत चौहान (23) पुत्र जगदेव चौहान निवासी भडोटा दुग्गन थाना बनी जिला कठुआ जम्मू कश्मीर के रूप में हुई। आरोपी सहस्रधारा रोड स्थित संस्थान में एमबीआई की पढ़ाई कर रहा था।
Recent Comments