Monday, November 25, 2024
HomeTrending Now10 मार्च को ऋषिकेश विधानसभा में परिवर्तन के साथ होगी जनता कि...

10 मार्च को ऋषिकेश विधानसभा में परिवर्तन के साथ होगी जनता कि जीत : जयेंद्र रमोला

ॠषिकेश, विधानसभा ऋषिकेश के चुनाव समाप्त होने के बाद विधानसभा ऋषिकेश से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े जयेंद्र रमोला ने ग्राम सभा खदरी में आभार कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता का विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए आभार जताया।
उन्होंने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वह उन सभी का आभार जताते हैं जिन्होंने अपने मतदान का प्रयोग किया, उन्होंने कहा कि ऋषिकेश की जनता ने इस बार क्षेत्र में परिवर्तन के लिए मतदान किया । विधानसभा ऋषिकेश की जनता 15 सालों से निष्क्रिय भाजपा विधायक से त्रस्त हो चुकी थी इस बार जनता परिवर्तन के मूड में थी और उन्होंने बढ़-चढ़कर मतदान किया। रमोला ने ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि उनका वोट व्यर्थ नहीं जाएगा, 10 मार्च को परिणाम जो वि आए में आपके बिच में एक सेवक के रुप में कार्य करता रहूंगा आप सब के सहयोग से इस बार ऋषिकेश विधानसभा में परिवर्तन होगा और हम सब कि जीत के साथ ऋषिकेश विधानसभा विकास की और अग्रसित होगा। और प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनेगी

क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद चौहान ने कहा कि कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला इस बार 15 सालों से कांग्रेस का सूखा समाप्त केरेंगे और विधानसभा ऋषिकेश में भारी मतों से विजियी होंगे, ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस को भरपूर समर्थन मिला है। क्षेत्र के लोगों ने परिवर्तन के लिए मतदान किया है ऋषिकेश के विकास के लिए मतदान किया है कांग्रेस की जीत निश्चित है और हम 10 मार्च को विजय जुलूस निकालने को तैयार हैं।

 

हरदा को चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस दे सकती हैं बानप्रस्थ : चौहान

देहरादून, भाजपा ने हरीश रावत के योगी को लेकर दिये बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उत्तराखंड में कुटिया की जरुरत योगी को नहीं बल्कि खुद वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत को होगी और जल्दी ही वह समय आने वाला हैं,क्योंकि जनता और खुद उनकी पार्टी उन्हें वानप्रस्थ में भेजने वाली है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने सीएम योगी को हारने पर उत्तराखंड में कुटिया के लिए जमीन देने की बात का जबाब देते हुए कहा कि योगी जी तो संत सन्यासी हैं सब कुछ त्याग कर सामाजिक कार्यों में लगे हैं। उनका आवास तो हर जगह कुटिया ही है और वह हर तरह से भौतिक सुखो से दूर होकर मानव मात्र की सेवा में जुटे हैं।
हरदा को स्वयं की चिंता करनी चाहिए जिनकी बची कूची राजनैतिक जमीन भी इस चुनाव में हाथ से जाने वाली है | वहीं फर्जी विडियो प्रकरण पर FIR का स्वागत करते हुए उन्होने कहा कि कॉंग्रेस को भी संवैधानिक कार्यप्रणाली को बदनाम करने की मुहिम बंद करनी चाहिए |

मनवीर चौहान ने तंज कसते हुए कहा हरीश रावत को अनेकों विधानसभा व लोकसभा चुनावों में जनता नकार चुकी है। उन्होने व्यंग कसते हुए कहा कि सीएम योगी के साथ यूपी और उत्तराखंड समेत देश की जनता का असीम प्यार और बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद है, लेकिन रावत जी परेशान हैं क्यूंकि उनके लिए खाट खड़ी और बिस्तर गोल वाला जनादेश ईवीएम में बंद हो गया है। वह जानते हैं कि चुनाव में हार के  भाजपा को उत्तराखंड से भगाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए चौहान ने कहा कि पहले चुनाव लड़ने से भागना, फिर तय विधानसभा सीट से भागना और हमेशा अपने वादों से भागना तो हरदा की आदत है। लिहाजा उत्तराखंड की जनता ने उन्हे इस चुनाव में सबक सिखा दिया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments