Thursday, November 28, 2024
HomeTrending Nowखास खबर : डॉ. राकेश कुमार बने उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष

खास खबर : डॉ. राकेश कुमार बने उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष

देहरादून, भारत का संविधान के अनुच्छेद 316 (1) के अधीन प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करके महामहिम राज्यपाल महोदय ने पूर्व आईएएस डा. राकेश कुमार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया । डा. राकेश कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 06 वर्ष की अवधि अथवा उनके द्वारा 62 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने, इनमें से जो भी पहले हो, तक के लिए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर रहेंगे |

पूर्व आइएएस डा. राकेश कुमार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। वे 1992 बैच उत्तराखंड कैडर के आइएएस थे। फिलहाल, वे यूएस एड संगठन में भारत के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे पौड़ी, नैनीताल और देहरादून के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं
पूर्व आइएएस डा. राकेश कुमार को लोकसेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राज्यपाल के अनुमोदन के बाद शासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उत्तराखंड में शिक्षा सचिव रहते हुए राकेश कुमार ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने पहाड़ के सभी स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती की थी। इसके साथ ही वे शिक्षा ही स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, राजस्व समेत कई विभागों में महत्पूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। भारत सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव रहते हुए उन्होंने दिल्ली के साथ ही कई जगहों पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments