विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बुजुर्ग पति-पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ देने की मांग प्रदेश सरकार से की है। बताया कि सरकार ने दंपति में से एक ही व्यक्ति को पेंशन देने की योजना लागू कर बुजुर्गों को आर्थिक जरूरतों के लिए दर दर भटकने पर मजबूर कर दिया है।
अस्पताल रोड स्थित कैंप कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ नेगी ने कहा कि वर्तमान में वृद्धावस्था पेंशन पति और पत्नी में से एक ही को मिल रही है। जबकि करीब पांच वर्ष पहले तक यह सुविधा पति और पत्नी दोनों को ही थी। लेकिन अब आर्थिक तौर पर जरूरतमंद बुजुर्गों को इस सुविधा से वंचित कर दिया गया है। कहा कि विधायिका से जुड़े लोगों के वेतन भत्तों, पेंशन और अन्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए बिना विरोध के विधानसभा और संसद में बिल पास कर दिया जाता है। लेकिन आम आदमी की सुविधाओं से संबंधित बिल पर कई रोड़े अटकाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बुजुर्ग दंपतियों की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए दोनों को ही पेंशन का लाभ देना चाहिए, जिससे कि वे सम्मानजनक जीवनयापन कर सके। उन्होंने इस संबंध में राजभवन में दस्तक देने की बात कही। इस दौरान दिलबाग सिंह, संदीप ध्यानी आदि मौजूद रहे।
Recent Comments