Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandमुख्यमंत्री से मिला कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल

मुख्यमंत्री से मिला कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल

हरिद्वार  (कुलभूषण) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेष के मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हे अपनी समस्याओ से अवगत कराया। इस मौके पर संघ के नेताओ ने मुख्यमंत्री द्वारा उनके प्रति सकरात्मक रवैया अपनाये जाने के चलते ष्षुभकामनाएं देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा के नेतृत्व में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पंत प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन कुमार अरोड़ा प्रदेश संगठन सचिव विपिन नेगी जिला मंत्री देहरादून त्रिभुवंन पाल का प्रतिनिधि मंडल माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओ से अवगत कराते हुए कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अग्रिम पंक्ति में कोरोना वारियर ने अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना रोगियों की सेवा की किन्तु स्वास्थ्य विभाग ने समस्त संवर्ग की पदोन्नति कर दी किन्तु सबसे छोटे संवर्ग की पदोन्नति आज तक नही हुई है और कर्मचारियोंउद्यान विभाग के माली की भांति टेक्निकल भी नहीं किया गया नर्सेस की भांति मरीजो के संपर्क में रहने के लिए पोष्टिक आहार भत्ता दिया जाता है पर जो कर्मचारी सबसे ज्यादा संपर्क में रहता है उनको पोस्टिक आहार भत्ता नही दिया जा रहा हैए पुलिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भांति एक माह का मानदेय दिया जानाए जोखिम भत्ता दिया जाना न्याय संगत होगा मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियो के प्रति सकरात्मक रूख दिखाये जाने के चलते कर्मचारियो के प्रतिनिधि मण्डल ने विष्वास जताया की जल्द ही उनकी लम्बित मांगो का निस्तार होगा।

 

पेंशन संबंधी कोई जानकारी कॉल आने पर उपलब्ध न कराये पेंशन

हरिद्वार 20 सितम्बर (कुलभूषण ) मुख्य कोषाधिकारी हरिद्वार ने अवगत कराया कि आजकल साइबर अपराधियों द्वारा पेंशन धारकों को जीवन प्रमाण पत्र ऑन लाइन अपडेट करने के लिए कॉल किया जा रहा हैए उनके पास पेंशन धारकों का पूरा डाटा जैसे नियुक्ति का दिनांक सेवानिवृत्ति का दिनांक पी पी ओ नम्बर ;पेंशन भोगी भुगतान आदेश संख्याद्ध आधार कार्ड संख्या स्थायी पता ईमेल आईडी सेवानिवृत्ति पर प्राप्त राशि मासिक पेंशनए नॉमिनी आदि की जानकारी होती है।

साइबर अपराधी पेंशन धारकों को पूरे डाटा के साथ फोन करते हैंए ताकि पेंशन धारकों को यह विश्वास दिलाया जा सके कि वे पेंशन निदेशालयध्कोषागारध्उपकोषागारध्पोस्ट ऑफिसध्सी0एस0सी0 से हैं। साइबर अपराधी पेंशन धारकों का पूरा डाटा बताते हुए उनका जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने हेतु ओटीपी साझा करने के लिए कहते हैं एक बार जब पेंशन धारक फोन पर आये हुए ओटीपी को साझा कर देते हैं तोए जालसाजों को पेंशन धारक के बैंक खाते का डायरेक्ट एक्सेस कन्ट्रोल मिल जाता है। तत्पश्चात् वे पेंशन धारक के बैंक खाते में जमा समस्त राशि का तुरंत दूसरे फर्जी बैंक खाते या वॉलेट में स्थानांतरित कर देते हैं।

इस संबंध में मुख्य कोषाधिकारी हरिद्वार ने पेंशन धारकों से जागरूक रहने की अपील तथा अवगत कराया कि पेंशन निदेशालयध्कोषागारध्उपकोषागारध् पोस्ट ऑफिसध्सी0एस0सी0 कभी भी किसी पेंशन धारक को उनका जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल नहीं करता है और न ही ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करता है। यह पेंशन धारकों का कर्त्तव्य है कि वह अपने जीवन प्रमाण पत्र को व्यक्तिगत रूप से पेंशन निदेशालय ध्कोषागार ध्उपकोषागारध् पोस्ट ऑफिसध्सी एस सी में जाकर अपडेट करायें तथा जागरूक रहें।

 

अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर ऑनलाइन  कार्यक्रम का आयोजन

हरिद्वार 20 सितम्बर (कुलभूषण)    गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालयए हरिद्वार के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के दयानंद स्टेडियम स्थित प्रांगण मे अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल दिवस के अवसर पर आन लाईन वर्चुअल डायलाग कार्यक्रम 2021 का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय स्तर पर खिलाडियों के प्रतिभाग को बढाने एवं खेलों की विकास योजनाएंए संरचनात्मक ढांचे की बढोतरी आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के डीन प्रो आर के एस  डागर द्वारा किया गया। प्रो डागर ने अपने सम्बोधन मे कहा कि टोक्यिो ओलम्पिक एवं पैरालम्पिक जैसे बडे आयोजन मे भारत के सराहनीय एवं बेहतर प्रदर्शन से देश मे खेलों के प्रति दृष्टिकोण मे बदलाव आया है।

शारीरिक शिक्षा विशेषज्ञों के पैनल के माध्यम से वर्चुअल डायलाग कार्यक्रम में पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के अध्यक्ष एवं डीन प्रो निशान सिंह देओल ने कहा कि खेल में खिलाडी सबसे पहले हार जीत के बीच संबंध को पहचानता है  जिसमे एक कुशल शिक्षक तथा कोच इस सम्बंध के साथ सामंजस्य बनाये मे खिलाडी की मदद करता है इसलिए बेहतर खिलाडी बनाने मे विश्वद्यिालयों की भूमिका महत्वपूर्ण है। आई आई टी रूडकी के खेल अधिकारी डा आलोक कुमार पाण्डेय ने खेलों के माध्यम से खिलाडी की वैज्ञानिक सोच को बेहतर बनाने की बात कही। उनका मानना है कि खेलों मे दिन प्रतिदिन विज्ञान परक जानकारी का बढना खेलो की बेहतरी के लिए जरूरी है।

हे न ब गढवाल विश्वविद्यालय से डा मुकुल पंत ने कहा कि विश्वविद्यालय खिलाडी को खेलों की सैद्वान्तिक एवं वैज्ञानिक प्रमाण की जानकारी उपलब्ध कराने के केन्द्र है। जिसके लिए विश्वविद्यालय मे खेल सुविद्याओं को बढाया जाना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के संयोजक डा शिवकुमार चैहान ने इस दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि 20 सितम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल दिवस मनाये जाने का प्रस्ताव 2016 मे यूनेस्को मे पारित हुआ जिसके बाद पूरे विश्व मे अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल दिवस मनाया जाने लगा। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि विश्वविद्यालय का खेलों में अग्रणी योगदान है। इस भूमि ने अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों को तैयार किया है जिन्होने खेलों मे विशिष्ट स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय में बेहतर खेल सुविद्याये उपलब्ध है। जिसे ओर ज्यादा बेहतर बनाने के प्रयास किये जा रहे है। ।

कुलसचिव डा सुनील कुमार ने विभाग के आयोजन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग विश्वविद्यालय का एक सशक्त एवं सम्पन्न विभाग है। जो छात्रों तथा खिलाडियों के खेल स्तर को बेहतर बनाने के लिए सदैव प्रयत्नशील है। सचिवए क्रीडा परिषद डा अजय मलिक ने कहा कि कोविड की स्थिति तथा सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए विश्वविद्यालय मे जल्द खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन  प्रारम्भ किया जायेगा।आन लाईन कार्यक्रम का संचालन डा कपिल मिश्रा एवं डा अनुज कुमार द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments