देहरादून, उत्तराखंड़ के राजनैतिक गलियारों से बड़ी खबर आई है कि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ और त्रिवेन्द्र रावत खेमे के बीच में कुछ दिन पहले मालदेवता में हुए हंगामे में त्रिवेन्द्र रावत खेमे को बड़ा झटका मिला है। पार्टी ने इस पर पहले चरण में त्रिवेन्द्र रावत खेमे के मंडी परिषद अध्यक्ष राजेश शर्मा को हटाकर ये बड़ा संकेत दे दिया है । सूत्रों के मुताबिक अब देहरादून के महानगर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष पर भी कार्रवाई करने की पार्टी तैयारी कर चुकी है। जल्द ही त्रिवेन्द्र रावत गुट को एक और बड़ा झटका मिलने वाला है। बता दें कि काऊ के समर्थकों का लगातार आरोप था कि त्रिवेन्द्र गुट के लोग रायपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार गुटबाजी कर विधायक का अपमान कर रहे हैं। जिसके बाद काऊ राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक सबको मिले औऱ अपनी पीड़ा साझा की जिसपर उन्हें गुटबाजी करने वालों के खिलाफ आश्वासन भी मिला था | जिसके बाद पार्टी ने आज निर्णय लेते हुए त्रिवेन्द्र रावत के करीबी राजेश शर्मा को हटा दिया है। सूत्रों के मुताबिक अब गुटबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ पार्टी जल्द एक्शन लेने जा रही है। वहीं इस प्रकरण के बाद काऊ समर्थकों ने जमकर खुशी मनाई। समर्थकों का कहना है कि भाजपा को कमजोर करने और गुटबाजी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हुई है जिससे पार्टी के अन्दर इस तरह की गुटबाजी करने वालों को करारा संदेश गया।
Recent Comments