देहरादून (कालसी), पछवादून के दौरे पर आए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया। प्रीतम सिंह ने कहा कि जौनसार और पछवादून के मध्य निर्माणाधीन व्यासी बांध परियोजना के अंतर्गत पूरी तरह डूब क्षेत्र में आ रहे लोहारी के ग्रामीणों की समस्या सुनने और जानने की सरकार के पास फुर्सत नहीं है। सरकार के इस तानाशाही रवैये से ग्रामीण जनता बेहाल है। कार्यक्रम में जौनसार क्षेत्र के 30 ग्रामीण परिवार कांग्रेस में शामिल हुए।
पछवादून के बाड़वाला में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार पर जनता की आवाज दबाने का आरोप लगाया। कहा कि, यमुना नदी में बन रहे व्यासी बांध परियोजना के तहत डूब क्षेत्र में आ रहे लोहारी गांव के विस्थापन, प्रभावित ग्रामीणों को जमीन के बदले जमीन और नौकरी देने की मांग को लेकर पिछले ढाई माह से आंदोलन कर रहे प्रभावितों की पीड़ा सरकार नहीं सुन रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस असंवेदनशील रवैये से बांध प्रभावितों में निराशा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सदन के अंदर उन्होंने लोहारी के बांध प्रभावितों की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। बावजूद इसके सरकार कोई पहल नहीं कर रही है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने व्यासी परियोजना के बांध प्रभावितों की मांगों का समर्थन कर उसे जायज ठहराया।
कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार को किसानों, बांध प्रभावितों और आमजन की समस्या सुनने-जानने की फुर्सत नहीं है। ऐसे में लोग अपनी समस्याओं को लेकर सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर हैं। बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के चलते प्रदेश की जनता बेहाल है। कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता भाजपा को करारा जबाव देगी। इस मौके पर कालसी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय नेगी, कार्यकारी अध्यक्ष उम्मादत्त जोशी, शूरवीर सिंह नेगी, रघुवीर सिंह तोमर, अनुज नौटियाल, सीताराम, केशर सिंह चौहान, संजय चौहान, दौलत सिंह तोमर, राजेंद्र सिंह, श्यामदत्त वर्मा, मनोज कुमार, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Recent Comments