Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandकार से हाईवे पर नशे में स्टंट करना पड़ा भारी, सात युवकों...

कार से हाईवे पर नशे में स्टंट करना पड़ा भारी, सात युवकों पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार, पुलिस की सख्ती के बाद भी युवा तीर्थ नगरी में हुडदंग मचाने में पीछे नहीं हैं, जनपद में शराब के नशे में हाईवे पर कार में स्टंट करते हुए हुडदंग मचाना युवकों भारी पड़ गया, यूपी के आये मुरादाबाद के इन सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा लगाए गए बैरियर को भी आरोपियों ने तोड़ डाला |

नगर कोतवाल अमरजीत सिंह के मुुताबिक प्रदेश पुलिस के मुखिया अशोक कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन मर्यादा के तहत रोडीबेल वाला चौकी प्रभारी पवन डिमरी को मंगलवार की रात सूचना मिली थी कि देहरादून बैराज में शांतिकुंज की तरफ से कुछ युवक चंडी चौक पर आ रहे हैं जो लखनऊ नंबर की कार से स्टंट करते हुए हाईवे पर हुड़दंग मचा रहे हैं, सूचना मिलते ही पवन डिमरी, आरक्षी शिवराज, रमेश व मुकेश के साथ हाईवे पर पहुंचे और बैरियर लगा दिया। आरोपियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरियरों को तोड़कर चौक से नजीबाबाद की तरफ भागने की कौशिश की। इस दौरान आरोपियों की अनियंत्रित कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।

आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम कासिम, ललाबद्दीन, मोहम्मद समी, अरबाज, रियाज, नौशाद, मोहम्मद वसी निवासी गांव पीपल थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद यूपी बताया। पुलिस ने धारा 151 के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। नगर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी हाईवे पर स्टंट करते हुए आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की जान को खतरे में डालने के साथ ही उनसे लड़ाई-झगड़ा करने पर अमादा थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments