देहरादून, राज्य के बेरोजगारों के लिये अच्छी खबर यह है कि उत्तराखंड में सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर पीसीएस) के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार, उप कारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, कर निरीक्षक, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षक, खांडसारी निरीक्षक के 190 पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।
आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन सभी पदों के लिए 29 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। पदों के लिए मुख्य योग्यता ग्रेजुएशन है, जबकि जिन पदों में शारीरिक माप की जरूरत है, उनके मानक भी जारी किए गए हैं।
आयोग इन पदों के लिए पहले स्क्रीनिंग परीक्षा कराएगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू कराएगा। स्क्रीनिंग परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा हरिद्वार, हल्द्वानी, रुड़की, देहरादून, ऋषिकेश, पौड़ी गढ़वाल, श्रीनगर, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, खटीमा, बागेश्वर, चंपावत, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में आयोजित कराई जाएगी। स्क्रीनिंग परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
मुख्य परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। दोनों के लिए दो-दो सौ अंक निर्धारित हैं। पहला प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन का होगा और दूसरा प्रश्न पत्र निबंध एवं आलेखन का होगा। परीक्षा के लिए सामान्य, ओबीसी उम्मीदवारों को 176.55 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी उम्मीदवारों को 86.55 रुपये शुल्क देना होगा। दिव्यांग उम्मीदवारों को 26.55 रुपये शुल्क देय होगा। आयोग की वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन आवेदन हो सकेंगे | बेरोजगार युवाओं के लिए जल्द ही प्रदेश में एक और बड़ी भर्ती शुरू होने वाली है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है, सरकार के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने के लक्ष्य के बीच तेजी से विभागों से सिफारिश (अधियाचन) आयोग के पास पहुंच रहे हैं। इसके तहत वन दरोगा के 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। जबकि विभिन्न विभागों में चालकों के 120 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि कई और विभागों में भर्तियों की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी कर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे।
Recent Comments