देहरादून, राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत गुसाईं एवं बहुत से सामाजिक संगठनों के सदस्यों व मानवतावादी समाज संघ के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव विजय कुमार के द्वारा उत्तराखंड में हिमाचल की तर्ज पर एक सख्त भू कानून लागू किया जाए की वकालत की है, स्थानीय परेड ग्राउंड पर धरने पर बैठे संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि उत्तराखंड में भी धारा 371 की जरूरत महसूस की जा रही है क्योंकि सन 2000 में उत्तराखंड का निर्माण हुआ उसके बाद जमीनों की जो खरीद-फरोख्त उत्तराखंड से बाहरी व्यक्तियों द्वारा की गई जिससे उत्तराखंड के जनमानस को भारी क्षति उठानी पड़ी व पड़ रही है |
यहां का लोकल व्यक्ति मजदूरी करने को विवश है इस स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड का नौजवान जो कि बेरोजगारी की मार झेल रहा है वह अपने रास्ते से भटक कर कोई गलत कदम भी उठा सकता है, किंतु वर्तमान व पूर्व की सरकारें जो कि भू माफियाओं, शराब माफियाओं एवं खनन माफियाओं के हाथ की कठपुतली बनी हुई है और उन्होंने कभी भी उत्तराखंड के विकास के लिए कोई रुचि नहीं दिखाई वे केवल उत्तराखंड के भोले भाले लोगों का इस्तेमाल करते रहे और वोट बटोरते रहे। इसके साथ ही परेड ग्राउंड जो देहरादून शहर के बीचों बीच स्थित है देहरादून की शान है जिसमें मनोरंजन के बहुत से कार्यक्रम आयोजित किये जाते थे जिसमें कई सौ पेड़ भी लगे थे जो कि काटे जा रहे हैं उनकी जगह कंक्रीट का जंगल खड़ा किया जा रहा है जो कि मौसम और इंसानियत के लिए बहुत ही खतरनाक है |
पेड़ों के कटान को तुरंत रोकना अति आवश्यक है, इसके अलावा सड़कों के चौड़ीकरण में भी पेड़ काटे जा रहे हैं जिन को रोकना अति आवश्यक है, इससे मौसम पर भी बुरा असर पड़ रहा है | पेड़ कटान तुरंत बंद किया जाना चाहिए | प्रदर्शन करने वालों में नवनीत गुसाई राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी,विजय कुमार मुख्य राष्ट्रीय महासचिव मानवतावादी समाज संघ बालेश बवानिया, प्रभात डंड्रियाल राजेंद्र आंदोलनकारी, सुशील विरवानी दिशा सामाजिक संस्था से,विनोद अस्वाल राज्य आंदोलनकारी, ऋषभ नौटियाल,महिंद्र गुसाईं,ज्ञान भट्ट, प्रवेश कुमार घाघट मेजर साहब, संजय कुमार, सुल्तान सिंह, सुनील कुमार बडोनी एंव अमित पंवार आदि शामिल रहे।
Recent Comments