Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowवैश्य बंधु समाज व हरिद्वार मानव अधिकार संरक्षण समिति ने किया...

वैश्य बंधु समाज व हरिद्वार मानव अधिकार संरक्षण समिति ने किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

हरिद्वार 25 जुलाई (कुलभूषण)   वैश्य बंधु समाज हरिद्वार एवं मानव अधिकार संरक्षण समिति के संयुक्त तत्वावधान में नि शुल्क स्वास्थ्य जांच   शिविर का आयोजन किया गया। आर्यनगर स्थित वैश्य लोहिया धर्मशाला में आयोजित चिकित्सा शिविर नेत्र रोग विशेषज्ञ डाण्ओपी वर्मा  ईएनटी सर्जन डा मनीष पाण्डे  दंत रोग विशेषज्ञ डा अश्विनी टोंक ने मरीजों का परीक्षण कर उचित परामर्श दिया।

वैश्य बंधु समाज के अध्यक्ष डाण्विशाल गर्ग ने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जतायी जा रही है। ऐसे में समय.समय पर चिकित्सा जांच अवश्य कराएं।

डाण्विशाल गर्ग ने बताया कि शिविर में 180 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी। जांच के उपरांत मरीजों उचित परामर्श के साथ निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गयी। युवा पीढ़ी मोबाईलए कंप्यूटर का अत्यधिक इस्तेमाल करती है। ऐसे में कई प्रकार के नेत्र रोग होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए समय समय पर नेत्र जांच अवश्य करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ सेवाभाव से समाज सेवा में योगदान देना चाहिए। मानव अधिकार संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष   डाण्मधुसूदन आर्य ने कहा कि समय रहते छोटी से छोटी बीमारी का उपचार करा लेना चाहिए। नेत्र रोग विशेषज्ञ डाण्ओपी वर्मा ने कहा कि आंखों की सुरक्षा नितांत जरूरी है। हरी सब्जियां का अत्यधिक सेवन करें। शिविर के आयोजन में गौरव गोयल डा सुधीर अग्रवाल विनीत गुप्ता राजीव गुप्ता विमल गर्ग प्रवीण वैदिक नरेश रानी गर्ग अरूणा बंसल इंदु गुप्ता आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments