मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में हो रही बारिश से लगातार पुश्ते गिर रहे हैं। मध्यरात्रि को हुई भारी बारिश से पुराने टिहरी बस स्टैण्ड से आगे वुड स्टॉक स्कूल गेट के सामने एक पुश्ता ढह गया वहीं लाइब्रेरी क्षेत्र में भंडारी निवास के समीप भी एक पुश्ता ढह गया जिससे मार्ग बंद हो गया व लोग बड़ी मुश्किल में पैदल निकल पाये।
लगतार हो रही बरसात के कारण जहां सड़कों पर मलवा आ रहा है वहीं बरसात से पुश्ते गिर रहे हैं। मध्यरात्रि को भारी बारिश के कारण पुराने टिहरी बस स्टैण्ड से आगे वुड स्टॉक स्कूल के गेट के समीप पुश्ता ढह गया जिससे एक भवन को खतरा पैदा हो गया है। पुश्ता गिरने से सड़क बंद हो गई जो कि करीब आठ घंटे बंद रही उसके बाद रोड़ खुल पाया।
वहीं एक पुश्ता स्प्रिंग रोड पर भंडारी निवास के समीप मध्य रात्रि को गिर गया जिससे यहां भी रोड बंद हो गया जिस पर मार्ग सुबह खोला गया। उससे पहले लोगांे को रोड बंद होने के कारण मलवे के उपर से होकर गुजरना पडा व बड़ी मुश्किल में रोड को पार करते रहे। वहीं बरसात में विभिन्न स्थानों पर मलवा आने से लोगों को परेशानी हो रही है कई संपर्क मार्गों पर भी लगातार बरसात से मलवा आ रहा है। जिसे नगर पालिका व लोक निर्माण विभाग के माध्यम से साफ करवाया जा रहा है।
Recent Comments