हरिद्वार 16 जुलाई (कुलभूषण) प्रदेष के भाषाए पुनर्गठनए गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग तथा ग्राम्य विकासएकैबनेट मंत्री स्वामी यतीष्वरानंद जिलाधिकारी सी0 रविशंकर डी एफ ओ नीरज कुमार ने हरेला पर्व के अवसर पर गंगा वाटिका हरिद्वार वन प्रभाग कनखल से वृहद् वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया।
इस अवसर विकासएकैबनेट मंत्री स्वामी यतीष्वरानंद ने प्राकृतिक वातावरण का उल्लेख करते हुये कहा कि प्रकृति के बीच में रहने का अपना एक अलग ही आनन्द है। उन्होंने कहा कि जब आप पेड़ के नीचे बैठे होते हैंए तो उस समय मन को काफी सुकून मिलता है।उन्होंने कहा कि हमें केवल पेड़ लगाने तक ही सीमित नहीं रहना चाहियेए बल्कि उस पेड़ की पूरी देखभाल व जिम्मेदारी भी लेनी चाहियेए तभी वह पेड़ पुष्पित व पल्लवित होगा।
जिलाधिकारी सी रविशकर ने कहा कि हमने हरेला पर्व से सम्पूर्ण जनपद में पूरे जुलाई माह में वृक्ष लगाने की योजना बनाई है। वृक्षारोपण अभियान को पूरे योजनाबद्ध ढंग से चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि तटबन्धों के आसपास भी पेड़ पेड़ लगाने की हमारी योजना हैए जो हमें बाढ़ जैसी आपदाओं को कम करने में मदद कर सकता है।
डी एफओ नीरज कुमार ने कहा कि वृक्षों के महत्व से हम सभी परिचित हैं। आज आवश्यकता इस बात की है कि हमारी कथनी और करनी में अन्तर नहीं होना चाहिये। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने के साथ ही उसके संरक्षण पर भी ध्यान देने को कहा।
इस अवसर पर बीइंग भागीरथ संस्था द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के उत्साहवर्द्धन के लिये पुरस्कार बांटे गये।
इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन के स्वामी दयाधीपानंद महाराज बीइंग भागीरथ के शिखर पालीवाल सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।
Recent Comments