देहरादून, शहर में स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है, निमार्ण कार्य के चलते लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है, पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है, यहां पुरानी नाली चोक है और नई नाली का निर्माण बिजली के खंभों के चलते अटक गया है। इस कारण हो रही बारिश का पानी दुकानों में घुस जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने नगर निगम को शीघ्र नाली की निकासी दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि पलटन बाजार में अभी स्मार्ट सिटी तहत बनाई जा रही नाली का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। नगर निगम की पुरानी नाली अपनी जगह पर है। हालांकि, लंबे समय से सफाई के अभाव में कई जगह नाली पूरी तरह चोक है और कहीं पर नाली पूरी तरह टूट चुकी है। जिससे बारिश में पानी की ढंग से निकासी नहीं हो पा रही है।
स्मार्ट सिटी के तहत बनाई जा रही नाली का निर्माण काफी हद तक पूरा हो चुका है। सिर्फ उन्हीं स्थानों पर नाली नहीं बन पाई है, जहां बिजली के खंभे खड़े हैं। पलटन बाजार में करीब 20 खंभे हैं और इन्हीं जगह नाली का काम अधूरा है। अब ऊर्जा निगम ने खंभों की शिफ्टिंग के लिए बिजली के तारों को मल्टीयूटिलिटी डक्ट (एमयूडी) में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। जल्द लाइनों की शिफ्टिंग के बाद खंभों को भी हटा दिया जाएगा। इसके बाद नाली का निर्माण अविलंब पूरा कर दिया जाएगा। जो टाइल्स धंस गई, उन्हें बदलने के निर्देश: जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, बरसात से पहले पलटन बाजार में डक्ट का निर्माण पूरा कर दिया गया था। सड़क की सतह भी समतल कर दी गई थी। आशंका थी कि बारिश में यहां कीचड़ की स्थिति पैदा हो सकती है। अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि बाजार को कीचड़ से बचाने के लिए टाइल्स बिछा दी जाएं। साथ ही कॉम्पैक्शन की प्रक्रिया में जहां भी टाइल्स धंसती हैं, वहां दोबारा से उन्हें सेट कर दिया जाए। डक्ट के लिए सड़क को तीन से चार मीटर तक खोदा गया था। लिहाजा, अभी कुछ समय प्राकृतिक स्तर के अनुरूप सेटेलमेंट हो सकता है। इसके बाद टाइल्स का एक बार निरीक्षण कर उन्हें दोबारा दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
Recent Comments