Sunday, April 28, 2024
HomeStatesDelhiयात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 813 रेलवे स्टेशनों पर लगाई गई...

यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 813 रेलवे स्टेशनों पर लगाई गई आइपी आधारित निगरानी प्रणाली

नई दिल्ली, एएनआइ। यात्रियों, खासकर महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए रेलवे व उसके सार्वजनिक उद्यम रेलटेल ने देश के 813 बड़े स्टेशनों पर आइपी आधारित वीडियो निगरानी प्रणाली स्थापित की है। मार्च 2022 तक देश के 756 और रेलवे स्टेशनों पर यह प्रणाली लगा दी जाएगी। 47 स्टेशनों पर इसकी स्थापना का कार्य शीघ्र पूरा होने जा रहा है।

रेलटेल की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ए1, ए, बी, सी, डी व ई श्रेणी के सभी रेलवे स्टेशनों पर इंटरनेट प्रोटोकाल (आइपी) आधारित वीडियो निगरानी प्रणाली स्थापित की जाएगी, जिनकी संख्या करीब 5,000 है। इस परियोजना के लिए 25 जून, 2020 को एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे।

रेलवे स्टेशनों और राष्ट्रीय सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से स्थापित की जा रही इस प्रणाली में सीसीटीवी कैमरे आप्टिकल केबल नेटवर्क के जरिये आपस में जुड़े होंगे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को न सिर्फ संबंधित स्टेशनों के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट पर, बल्कि समानांतर रूप से डिवीजनल और जोनल दफ्तरों के केंद्रीकृत सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में भी देखा जा सकेगा।

इन कैमरों की तीन स्तरों पर निगरानी की जाएगी। इसके लिए रेलटेल की तरफ से 14 जोनल रेलवे में केंद्रीकृत नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा चुकी है। नेटवर्क मैनेजमेंट सिस्टम (एनएमएस) के जरिये अधिकृत व्यक्ति कैमरा, सर्वर, यूपीएस और स्वीच की निगरानी कर सकेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments