देहरादून, उत्तराखंड में अब जबकि कोरोना संक्रमण धीरे धीरे कम होता जा रहा है, राज्य सरकार कोविड-19 कर्फ्यू एक सप्ताह और बढ़ा दिया है लगातार कम हो रहे संक्रमण के मामलों के मद्देनजर बाजार खोलने के लिए सरकार 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ शॉपिंग मॉल खोलने की भी छूट दी है लेकिन कोविड-19 कर्फ्यू को आगे जारी रखा जाएगा। सरकार मंगलवार को कर्फ्यू की नई गाइडलाइन आज जारी कर दी । अब प्रातः 6:00 बजे से दिनांक 13 जुलाई प्रातः 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।
राज्य के समक्ष कोचिंग संस्थान जो 18 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों को कोचिंग प्रदान करते हैं वह कोविड-19 नियमों के तहत 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।
समस्त सामाजिक राजनीतिक खेल के विद्या मनोरंजन शैक्षिक सांस्कृतिक समारोह अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे।
बाहरी राज्यों से उत्तराखंड राज्य में अपने पैतृक गांव वापस आ रहे प्रवासियों द्वारा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु विगत वर्ष की भांति ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान की निगरानी में गांव में स्थापित विलेज क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी में अनिवार्य रूप से 7 दिन तक प्रवास करना पड़ेगा।
समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान बाजार प्रातः 8:00 बजे से 7:00 बजे तक खुले रहेंगे बाजारों की साप्ताहिक बंदी जो पहले से निर्धारित तिथि के अनुसार श्रम विभाग के आदेश अनुसार होगी ।इस दौरान समस्त सिनेमा हॉल,स्विमिंग पुल, मनोरंजन पार्क , थियेटर , स्टेडियम, से संबंधित समस्त गतिविधियां अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगी
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद 10 मई से राज्य में प्रत्येक सप्ताह कोविड-19 कर्फ्यू को सरकार आगे बढ़ाती आ रही है मंगलवार सुबह 6:00 बजे इस सप्ताह के कोविड-19 कर्फ्यू की समय अवधि समाप्त हो रही है, सरकार ने 13 जुलाई तक कोविड-19 कर्फ्यू को जारी रखने की एसओपी जारी कर दी गई है ।
Recent Comments