Sunday, April 20, 2025
HomeTrending Nowवैक्सीनेशन शिविर का आयोजन

वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन

हरिद्वार 21 जून (कुलभूषण) अखिल भारतीय संत समाज  द्वारा  अन्तर्राश्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रेमनगर आश्रम घाट के निकट कोविड वैक्सीनेषन षिविर का आयोजन किया गया  इस मौके पर लोगो को मास्क तथा सेनेटाइजर भी वितरीत किये गये कार्यक्रम में स्वामी राजानानन्द  स्वामी चिदानंद साध्वी पुश्पा बाई साध्वी रिद्वि बाई वैश्णवी बाई सहित विभिन्न  साधु संत उपस्थित थे  स्वामी चिदांनद महाराज ने इस मौके पर योग के महत्व पर प्रकाष डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में कोविड 19 से बचाव हेतु वैक्सीनेषन के महत्व पर विस्तार से बताया  है।
षिविर में पांच सौ लोगो का वैक्सीनेषन किया गया  इस मौके पर विष्व हिन्दु  परिशद के जिलाध्यक्ष नीतिन गौतम गढवाली सभा के अध्यक्ष मुकेष जोषी प्रेमनगर आश्रम के मंत्री रमणीक भाई प्रबन्धक  पवन कुमार सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments