रुद्रपुर, यूएस नगर पुलिस ने रुद्रपुर शहर के एक होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने अनुसार मुखबिर ने जानकारी दी कि जनता इण्टर कालेज के पास बने होटल नैनी व्यू गेस्ट हाउस का मालिक विनोद गंगवार आये दिन अपने होटल में महिलाओं को बुलाकर अनैतिक देह व्यापार का धंधा कराता है । जहां पर आये दिन संदिग्ध व्यक्तियों का आना जाना लगा रहता है।
जिसके बाद सीओ सिटी अमित कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक एएचटी यूनिट बसन्ती आर्य पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि होटल का आधा शटर खुला हुआ था। पुलिस टीम द्वारा शटर खोलकर एकाएक तेजी व शीघ्रता से छापामारी की गई तथा होटल के अलग-अलग कमरों को चैक किया तो होटल के दो कमरोंयके अन्दर महिला व पुरुष अर्धनग्न व आपत्तिजनक स्थिति में पाये गये।
वहीं कमरों से अन्य आपत्तिजनक सामान, भिन्न – भिन्न कम्पनियों के 11 मोबाईल फोन, 1 लेपटॉप, आधार कार्ड, सिगरेट के डिब्बे तथा 6,100 रुपये तथा रिशेप्शन से एक रजिस्टर बरामद किया गया। वहीं छापामारी के दौरान मौका पाकर 3 व्यक्ति शबाब, आमिर खान व आकाश रावत फरार हो गये। छापे के दौरान आपत्तिजनक सामग्री के साथ पुलिस ने नेपाल और दिल्ली की छह युवतियों समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया है। हैरानी की बात है कि कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन कर होटल को खोला गया था।
शनिवार देर शाम को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि आदर्श कॉलोनी के एक होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है। इसके बाद सीओ सिटी अमित कुमार और कोतवाल विजेंद्र शाह ने पुलिस टीम गठित कर होटल में छापा मारा। छापा पड़ते ही होटल में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सीओ अमित कुमार ने बताया कि मौके से छह युवतियों समेत 13 लोगों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। सभी को कोतवाली लाकर देर रात तक पूछताछ की गई।
उन्होंने बताया कि जांच के बाद सभी के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। होटल संचालक के खिलाफ भी कोविड कर्फ्यू उल्लंघन का केस दर्ज किया जाएगा। कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि पकड़ी गई युवतियों में एक नेपाल और अन्य दिल्ली समेत बाहरी राज्यों की रहने वाली हैं, जबकि सभी युवक स्थानीय हैं।
Recent Comments